पब्लिक टॉयलेट या चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा तो नहीं? इन तरीकों से करें पता
पब्लिक टॉयलेट या मॉल के चेंजिंग रूम में हिडन कैमरा छिपा है तो इसे पहचानने के लिए सबसे पहले सतर्कता और सावधानी की जरूरत होती है। साथ ही इन तरीकों से करें पता।
पिछले दिनों बेंगलुरु के कॉफी चेन में लेडीज टॉयलेट में मोबाइल छिपाकर रखा गया था। जिसमे वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन थी और लगभग दो घंटे का डाटा रिकॉर्ड था। इस घटना से महिलाओं को और भी ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत बना दी है। इसलिए जब भी किसी पब्लिक टॉयलेट या चेजिंग रूम, होटल का कमरा लें तो उसमे बारीकी से इस बात की पड़ताल जरूर करें कि कहीं कोई हिडेन कैमरा तो नहीं। छुपे हुए कैमरे को खोजने के लिए थोड़ा सा सावधानी और सतर्कता की जरूरत होती है।
ऐसे करें हिडेन कैमरे की जांच
सबसे पहले तो अपनी आंखों की मदद से ही हिडन कैमरे को पहचानने की कोशिश करनी चाहिए। पब्लिक टॉयलेट या मॉल के चेंजिंग रूम में किसी भी तरह का सामान रखा हो तो उसकी जांच जरूर करें। आमतौर पर ऐसी जगहों पर ऐसी किसी सजावटी सामान, घड़ी, एक्स्ट्रा लाइट की जरूरत नहीं होती। अगर आपको कुछ भी ऐसा दिखे तो फौरन उसकी जांच करें और कपड़े ना बदलें।
लाइट की मदद से करें पता
अगर उस चेजिंग रूम या टॉयलेट में लाइट का स्विच हो तो उसे ऑफ करके देखें। मोबाइल की रोशनी में कैमरे की लाइट रिफ्लेक्ट होती है। लाइट पड़ने पर कैमरा चमकेगा और आप समझ पाएंगी कि कैमरा छिपा है या नहीं।
शीशे की जांच कर लें
शीशे में छिपे कैमरे को पकड़ने के लिए भी थोड़ा ज्यादा ध्यान लगान की जरूरत होती है। जैसे कि शीशे पर उंगली रखने से अगर उंगली और शीशे के बीच गैप दिख रहा है तो सब ठीक है। अगर उंगली पूरी तरह से सटी हुई दिख रही है तो कैमरे छिपे होने की शंका रहती है.
मोबाइल फोन की मदद
मोबाइल फोन के फ्रंट कैमरे में अगर खास तरह आईआर फिल्टर नहीं लगे होते हैं तो इसकी मदद से कैमरे के इंफ्रारेड रोशनी को पहचान सकता है।
ऐप डाउनलोड करके रखें
सबसे सरल और इफेक्टिव तरीका है ऐप डाउनलोड करना। आजकल गूगल ऐप पर कई तरह के ऐप हैं जो पेड और फ्री दोनों है। इनकी मदद से आसानी से कमरे में लगे हिडेन कैमरे को पकड़ा जा सकता है। अगर आप ज्यादातर वक्त बाहर जाती हैं और पब्लिक टॉयलेट और चेजिंग रूम इस्तेमाल करती हैं तो इस तरह के ऐप डाउनलोड करके जरूर रखें। जो आसपास छिपे कैमरे को फौरन पहचान लेते हैं।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।