Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Saawan special decoration tips with old dupatta decorate home with old dupatta

Saawan Special: सावन में पुराने दुपट्टे की मदद से ऐसे सजाएं घर, देखने वालों की टिकी रह जाएंगी निगाहें

  • आपके घर भी पुराने दुपट्टों का ढेर लगा ही होगा। अब इन दुपट्टों को कैसे इस्तेमाल किया जाए ये समझ नहीं आता। तो चलिए सावन के महीने में इन्हीं की मदद से घर को डेकोरेट करते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 08:53 AM
share Share

लगभग सभी लेडीज के वॉर्डरोब में दुपट्टों की भरमार होती है। इसकी खास वजह ये है कि लगभग हर सूट के साथ दुपट्टा जरूर मिलता है। जहां सूट पहनते-पहनते खराब हो जाता है लेकिन दुपट्टा नया का नया रह जाता है। अब नए दुपट्टे को फेंक तो सकते नहीं और बिना मैचिंग के किसी दूसरे सूट के साथ कैरी भी नहीं कर सकते, यही वजह है कि ये दुपट्टे वार्डरोब में यूं ही पड़े रहते हैं और इनका कोई भी इस्तेमाल नहीं रह जाता है। अगर आपका वार्डरोब भी दुपट्टों से भर गया है और आपको समझ नहीं आ रहा कि इनका क्या किया जाए, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप इन्हें रीयूज कर सकती हैं।

दुपट्टे से बनाएं खूबसूरत कुशन कवर

अगर आपका वॉर्डरोब पुराने रंग-बिरंगे दुपट्टों से भर गया है तो आप इनकी मदद से सोफे और दीवान के लिए खूबसूरत और रंग-बिरंगे कुशन कवर बना सकती हैं। इसके अलावा रंग-बिरंगे दुपट्टे और रूई का इस्तेमाल कर के अलग-अलग शेप में कुशन भी तैयार किए जा सकते हैं। इसके लिए बस आपको दुपट्टा लेना है और जिस भी शेप में आपको कुशन तैयार करना है, उस शेप में 3 से 4 लेयर दुपट्टे को काट लें। अब नीचे की तरफ सिलाई करते हुए सभी लेयर्स को आपस में जोड़ दें। इसमें रूई भरकर, इसके मुंह की तरह भी सिलाई कर दें। इस तरह से आपका कुशन तैयार हो जाएगा। आप चाहें तो स्टोन्स और बीड्स लगाकर इसे खूबसूरत लुक दे सकती हैं।

तैयार करें रंग-बिरंगे पर्दे

रंग-बिरंगे दुपट्टों की मदद से खिड़कियों के लिए खूबसूरत पर्दे तैयार किए जा सकते हैं। जिस भी खिड़की का पर्दा बनाना है सबसे पहले उसकी लंबाई को नाप कर दुपट्टे को उसके अकॉर्डिंग काट लें। अब चौड़ाई के लिए2- 3 अलग-अलग रंग के दुपट्टों को आपस में जोड़ लें। अब दुपट्टे के किनारों को सिल दें। इससे मल्टी लेयर कलरफुल कर्टन बनकर तैयार हो जाएंगे। आप चाहें तो कलरफुल बीड्स या स्टोन्स की मदद से अपने कर्टेन को और डिजाइनर लुक दे सकती हैं।

डोरमेट बनाने में करें इस्तेमाल

कॉटन या शिफॉन के दुपट्टे का इस्तेमाल कर के घर के दरवाजों के लिए खूबसूरत डोरमेट तैयार किया जा सकता है। आप अलग-अलग रंग के दुपट्टों का इस्तेमाल करके कलरफुल डोरमेट बना सकती हैं। आप इसे गोल, चौकोर या अपनी किसी भी मनपसंद शेप में तैयार कर सकती हैं। आपको गूगल पर कई तरह के DIY पैटर्न और ट्यूटोरियल मिल जाएंगे जहां एक से बढ़कर एक डिजाइन के डोरमैट बनाना सिखाया गया है।

दुपट्टे से तैयार करें सॉफ्ट टॉयज

मार्केट से हम अपने बच्चों के लिए महंगे-महंगे सॉफ्ट टॉयज खरीद कर लाते हैं लेकिन दुपट्टों की मदद से घर पर ही रंग-बिरंगे खूबसूरत सॉफ्ट टॉयज बनाये जा सकते हैं। इसके लिए बस आपको अपने दुपट्टे को टेडी बियर शेप में दो लेयर में कट कर देना है। अब इसको आपस में जोड़ते हुए 3 तरफ से अंदर की ओर सिल देना है। इसमें कॉटन भर कर इसके आखिरी भाग को भी सिल दें। अब इस पर बटन की आंखे लगाकर नाक, होंठ बनाए। इस तरह से खूबसूरत टेडी बियर तैयार हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें