Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़Reuse Thermocol make many things crafts with Thermocol easy tips

Reuse Tips: पैकिंग में निकले थर्मोकोल का ऐसे करें इस्तेमाल, घर सजाने से लेकर ढेर सारी चीजों में आएगा काम

  • अगर आपके घर भी पैकिंग में निकला हुआ ढ़ेर सारा थर्मोकोल रखा है तो उसकी मदद से आप बहुत सारे काम कर सकते हैं। तो चलिए आज थर्मोकोल को रीयूज करने की टिप्स जानते हैं।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 29 July 2024 01:43 PM
हमें फॉलो करें

अक्सर जब हम बड़े इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स जैसे एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन या कांच के बने सामनों की खरीदारी करते हैं, तो उनकी पैकिंग के दौरान बहुत सारा थर्मोकोल निकलता है। अमूमन हम इसे कचड़ा समझकर फेंक देते हैं। लेकिन अगर आप थोड़ी सी क्रिएटिविटी से सोचें तो इन बेकार पड़े थर्मोकोल की मदद से बड़े काम की चीजें बना सकते हैं। थर्मोकॉल की मदद से आर्ट एंड क्राफ्ट और डेली यूज के ढेर सारे आइटम्स बनाए जा सकते हैं। तो चलिए आज इन्हीं के बारे में जानते हैं।

तैयार करें बच्चों के क्राफ्ट आइटम्स

बच्चों की क्रिएटिविटी को बढ़ाने के लिए आजकल स्कूल में कई तरह के क्राफ्ट प्रोजेक्ट कराए जाते हैं। इन प्रोजेक्ट्स में अधिकतर थर्मोकोल की जरूरत पड़ती ही है। आप पैकिंग में निकले थर्मोकॉल को स्टोर कर के रख सकते हैं, ताकि वो बाद में बच्चों के काम आए। इसके साथ ही उन्हें खुद भी क्रिएटिव चीजें बनाने के लिए मोटिवेट कर सकती हैं। फूड पिरामिड बनाना हो या डॉल हाउस, या फिर खूबसूरत घर, थर्मोकोल की मदद से इसे आसानी से बनाया जा सकता है।

थर्मोकोल से घर में तैयार करें ग्लू

थर्मोकोल की मदद से घर पर ही ग्लू तैयार किया जा सकता है। इसके लिए आपको थर्मोकोल के अलावा थोड़े से पेट्रोल की नीड होगी। थर्मोकोल से ग्लू बनाने के लिए सबसे पहले इसे बारीक टुकड़ों में तोड़कर एक पेपर कप में रख दें। अब इसमें थोड़ा सा पेट्रोल डालें। थोड़ी ही देर में थर्मोकोल पिघलने लगेगा। जब ये पूरी तरह से पिघल जाए तो आप इस तैयार पेस्ट को ग्लू की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इस ग्लू की मदद से घर की टूटी-फूटी चीजों को आसानी से जोड़ा जा सकता है।

तैयार करें खूबसूरत मिनी गार्डन

पैकिंग में इस्तेमाल किए गए बड़े थर्मोकोल पीस का इस्तेमाल मिनी गार्डन तैयार करने के लिए भी किया जा सकता है। गार्डन तैयार करने के लिए बड़े थर्माकोल को बालकनी या लॉन एरिया में रखकर इसमें मिट्टी और खाद भरें। अब इसमें आप छोटे पौधे जैसे धनिया, पालक, मेथी अरबी पत्ता को लगा सकते हैं।

फर्नीचर के पैरों में लगाएं

बेड, सोफा, मेज या कुर्सी के पावों के नीचे का भाग थोड़ा कड़ा होता है। ऐसे में जब इन्हें एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट करने के लिए खिसकाया जाता है, तो फर्श पर निशाना बनने लगते हैं। फर्श की सुरक्षा के लिए आप इन फर्नीचर के पैरों के नीचे थर्मोकोल को काट कर भी लगा सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें