Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 20 happy independence day quotes shayari messages wishes sms greetings in hindi share with friends and family

Happy Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें इन मैसेज के साथ

Happy Independence Day: दिल में देशभक्ति का जज्बा और जुनून पैदा कर देंगे ये मैसेज। अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों को भेजकर मनाएं आजादी का जश्न।

Happy Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दोस्तों और रिश्तेदारों को भेजें इन मैसेज के साथ
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानThu, 15 Aug 2024 12:10 AM
हमें फॉलो करें

15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। इस साल भी स्वतंत्रता दिवस के दिन हर भारतीय का मन इमोशनल हो जाएगा और देशभक्ति की भावना जाग उठेगी। आजादी के इस पर्व को अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ मनाएं। उन्हें भेजें ये दिल को छू लेने वाली, इमोशनल कर देने वाली और देशभक्ति का जज्बा पैदा कर देने वाली शायरियों के साथ बधाई के मैसेज।

1) न पूछो जमाने को

क्या हमारी कहानी है

हमारी पहचान तो सिर्फ ये हैं

की हम सिर्फ हिंदुस्तानी हैं !

स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं !

Happy Independence Day

2) दिल से निकलेगी न मर कर भी वतन की उल्फ़त

मेरी मिट्टी से भी ख़ुशबू-ए-वफ़ा आएगी

Happy Independence Day

3) लहू वतन के शहीदों का रंग लाया है

उछल रहा है ज़माने में नाम-ए-आज़ादी

Happy Independence Day

4) इसी जगह इसी दिन तो हुआ था ये एलान

अंधेरे हार गए ज़िंदाबाद हिन्दोस्तान

Happy Independence Day

5) नाक़ूस से ग़रज़ है न मतलब अज़ां से है

मुझ को अगर है इश्क़ तो हिन्दोस्तां से है

Happy Independence Day

6) ख़ूं शहीदान-ए-वतन का रंग ला कर ही रहा

आज ये जन्नत-निशां हिन्दोस्तां आज़ाद है

Happy Independence Day

7) उनकी याद आये तो क्या, मलाल किया जाए !

क्यों ना क़लम को कुमकुम से, लाल किया जाए !!

Happy Independence Day

8) क्यों करते हो दंगो और धमाको की ये जिद्द,

खण्डित नही होगा,, अखण्ड है ये हिन्द !!

Happy Independence Day

9) वतन है मेरा सबसे महान

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम

Happy Independence Day

10) वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान

Happy Independence Day

11) जमाने भर में मिलते है आशिक कई,

मगर वतन से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता,

नोटों में लिपट कर और सोने में लिपटकर मरे है कई,

मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफन नहीं होता।

Happy Independence Day

12) बुझा है जिस आंगन का चिराग

उस घर की दिवारे भी रोयी हाेंगी,

खोया है जिन मांओ ने लाल अपना

न जाने वो माये कैसे सोयी होंगी

Happy Independence Day

13) वो मर के भी अमर हो जाते हैं,

भारत मां की गोद में सर रखकर सो जाते हैं,

और जिस उम्र में तुम हसीनों के दुपट्टे से लिपट कर पड़े रहते हो,

उस उम्र में वो घर तिरंगे से लिपटकर आते है।

Happy Independence Day

14) इस देश के लाल हैं हम,

दुश्मन के लिए कल हैं हम,

मौत से हम कभी डरते नहीं,

क्योंकि इस वतन के रखवाले हैं।

Happy Independence Day

15) लड़कियां ये नहीं कर सकती,

लड़कियां वो नहीं कर सकती,

न जाने कितने बहने हैं, इन्हें उलझने को.. लेकिन यह वजह ढूंढ लेती है,

हर दर्द में मुस्कुराने को और भारत मां की बेटी है ये,

तैयार है सरहद पर जाकर सीने पर गोली खाने को।

Happy Independence Day

16) कांटों में भी फूल खिलाए,

इस धरती को स्वर्ग बनाएं,

आओ सबको गले लगाए,

हम स्वतंत्रता दिवस मनाएं।

Happy Independence Day

17) इस तिरंगे के हिफाजत में,

गुजर जाएंगी सारी जिंदगानी मेरी,

यही तिरंगा बनेगा आखिरी निशानी मेरी,

और इसी से शुरुआत है,

और इसी में लिपटकर खत्म होगी कहानी मेरी।

Happy Independence Day

18) कतरा- कतरा बहे खून का

अब आखिर हिसाब देगा कौन

क्यों ना भड़के मेरे सीने में भी आग

आखिर कब तक कोई रहेगा मौन

Happy Independence Day

19) छलनी किया जिन दहशतगर्दो ने सीन

अब उन्हें उनकी औकात दिखानी होगी

भूलना नहीं कर्ज ए देश जवानों का

बात ये उनके घर मे घुसकर सीखनी होगी।

Happy Independence Day

20) कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,

कभी तपती धूप में जल कर देख लेना,

कैसे होती हैं हिफाजत मुल्क की,

कभी सरहद पर खड़े जवानों को जाकर देख लेना।

Happy Independence Day

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें