Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपtop 10 happy friendship day wishes in hindi shayari quotes messages images send to your friends
Friendship Day Wishes: दोस्तों को भेज दें फ्रेंडशिप डे प्यारी सी विशेज, इन शायरी मैसेज के साथ
Happy Friendship Day Wishes 2024: अगस्त के पहले संडे को हर साल फ्रेंडशिप डे मनाते हैं। आज यानी 4 अगस्त है और फ्रेंडशिप डे भी तो अपने दोस्तों को फ्रेंडशिप डे विश करना ना भूलें। इन प्यारे मैसेज के जरिए दोस्ती को हमेशा खास बनाकर रखें।
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 Aug 2024 12:16 AM
दोस्ती लाइफ में बहुत जरूरी है। कई बार ये दोस्त खून के रिश्तों से भी ज्यादा दोस्ती निभाते हैं। तो अपने ऐसे ही यार और दोस्तों को जो एक दूसरे पर मर-मिटते हैं। फ्रेंडशिप डे के दिन विश करने का मौका ना छोड़ें। इन खूबसूरत दिल को छू लेने वाली शायरियों के साथ भेज दें हैप्पी फ्रेंडशिप डे विशेज।
Happy Friendship Day Wishes
1) दोस्ती तो ज़िंदगी का एक खूबसूरत लम्हा है,
जिसका अंदाज सब रिश्तों से अलबेला है
जिसे मिल जाए वो तन्हाई में भी खुश है,
जिसे न मिले वो भीड़ में भी अकेला है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
2) अजनबी थे आप हमारे लिए
यूं दोस्त बनकर मिलना अच्छा लगा
बेशक सागर से गहरी है आपकी दोस्ती;
तैरना तो आता था पर डूबना अच्छा लगा।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
3) एक हल्के से इशारे की जरुरत होगी दिल की कश्ती को किनारे की जरुरत होगी
हम हर मोड़ पर मिलेंगे आप को जहां आप को सहारे की जरुरत होगी।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
4) दोस्ती में अनजान से रिश्ते भी बेहद करीब हो जाते है
बिन कुछ कहे हमारे सारे दर्द हमसे चुरा ले जाते है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
5) किस हद तक जाना है ये कौन जानता है,
किस मंजिल को पाना है ये कौन जानता है
ये दोस्ती के दो पल जी भर के जी लो,
किस रोज बिछड़ जाना है ये कौन जानता है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
6) दोस्त वो नहीं जो हर रोज़ मिलते हैं, दोस्त वो है जो दिल में रहते हैं
तेरी दोस्ती ने बनाया दिया मुझे अब मैं तो तेरे बिना नहीं रह सकता
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
7) इश्क़ और दोस्ती दोनों ज़िंदगी के दो जहां है
इश्क़ मेरी रूह तो दोस्ती मेरा ईमान है
इश्क़ पे कर दूँ फिदा अपनी सारी ज़िंदगी
लेकिन दोस्ती पे तो मेरा इश्क़ भी कुर्बान है।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
8) दोस्तों से मिले जमाना हो गया, लगता है अब वो दोस्त बेगाना हो गया
काश फिर से दोस्तों की महफ़िल सजती, दोस्तों से बिछड़े जमाना हो गया।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
9) दोस्ती में हम सब कुछ लुटा देंगे,
हर मुसीबत को सीने से लगा लेंगे,
अगर आंच भी आई हमारे दोस्त पर,
अपने दोस्त के लिए जान की बाजी लगा देंगे
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
10) कुछ ख़ूबसूरत साथ कभी छूटा नहीं करते
वक्त के साथ लम्हे रूठा नहीं करते
मिलते हैं कुछ दोस्त ऐसी जिंदगी में
जिनसे नाते कभी टूटा नहीं करते।
हैप्पी फ्रेंडशिप डे
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।