Teachers Day Wishes: लाइफ में बड़ा बदलाव लाने के लिए गुरु को कहें शुक्रिया, भेजें टीचर्स डे के ये बेस्ट शुभकामना संदेश
Teachers Day 2024 Wishes: शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने गुरु को दिल से शुक्रिया बोलना चाहते हैं तो ये हैप्पी टीचर्स डे 2024 मैसेज, कोट्स और विशेज आपके काम आ सकती हैं।
किसी भी व्यक्ति के जीवन में एक बड़ा बदलाव लाने में एक अच्छे शिक्षक का बहुत बड़ा हाथ होता है। एक अच्छा शिक्षक ज्ञान देने के साथ अपने शिष्य के व्यक्तित्व का विकास करके उसका सही मार्गदर्शन भी करता है। गुरु के प्रति दिल में छिपे इसी सम्मान और प्रेम को व्यक्त करने के लिए भारत में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है। बता दे, इस खास दिन भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्म हुआ था। तब से यह दिन भारत में शिक्षकों के सम्मान के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस के इस खास मौके पर अगर आप भी अपने गुरु को दिल से शुक्रिया बोलना चाहते हैं तो ये हैप्पी टीचर्स डे 2024 मैसेज, कोट्स और विशेज आपके काम आ सकती हैं।
1-गुरु तेरे उपकार का,
कैसे चुकाऊं मैं मोल,
लाख कीमती धन भला,
गुरु हैं मेरे अनमोल
हैप्पी टीचर्स डे!
2-शिक्षक एक किसान जो ज्ञान का बीज रोपते हैं,
और छात्रों को जीवन भर फल मिलता रहता है.
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं!
3-गुरु ग्रंथन का सार है, गुरु है प्रभु का नाम,
गुरु अध्यात्म की ज्योति है, गुरु है चारों धाम.
शिक्षक दिवस की बधाई!
4-मां देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा,
लेकिन शिक्षक सिखाता है जीना।
हैप्पी टीचर्स डे 2024
5-गुरुर्ब्रम्हा गुरुर्विष्णु गुरुर्देवो महेश्वरः
गुरुः साक्षात्परब्रह्मा तस्मै श्री गुरुवे नमः
हैप्पी टीचर्स डे 2024
6-गुरु गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय,
बलिहारी गुरू अपने गोविन्द दियो बताय।
हैप्पी टीचर्स डे 2024
7-जो बनाए हमें इंसान और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को हम करते हैं शत-शत प्रणाम
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
8-गुरु का स्थान सबसे ऊंचा, गुरु बिन कोई ना दूजा.
गुरु करें सबकी नाव पार, गुरु की महिमा सबसे अपार
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
9-गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया,
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया,
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे एक अच्छा इंसान बना दिया।
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
10-मेरी कलम जो आज इतना कुछ लिखती है,
कुछ और नहीं मेरे गुरू की मेहनत दिखती हैं
शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं!
टीचर्स डे पर गुरु को भेजें ये संदेश, दिल में छिपा सम्मान देखकर हो जाएंगे खुश
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।