अपनों को इन शानदार मैसेज के साथ बोलें Good Morning, दिन बन जाएगा खास
Good Morning Massages: सुबह के साथ हर दिन काम और रिश्तों को प्रति नई उम्मीद जगती है। अगर अपने खास दोस्त या दिल के करीब इंसान को अच्छी सीख देनी है तो इन Good Morning मैसेज के साथ बोलें सुप्रभात।
हर दिन नई सुबह एक नई उम्मीद के साथ जिंदगी शुरू करने के लिए मोटिवेट करती है। अगर दिल के करीब कोई इंसान काम और रिश्तों के भंवर में उलझा है तो इन शानदार विचारों के साथ उसे गुड मॉर्निंग कहें। जिससे कि लाइफ में एनर्जी और नई शुरुआत करने की प्रेरणा उसे मिले। इस काम में आपकी मदद करेंगे ये अच्छे विचारों वाले शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज।
Best Good Morning Massage
आशाएं ऐसी हो जो मंजिल तक ले जाएं,
मंजिलें ऐसी हों जो जीना सिखा दें,
जीवन ऐसा हो जो संबंधों की कदर करे,
और, संबंध ऐसा हो याद करने को मजबूर करें।
Good Morning
जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता,
हमेशा एक नई राह आपका इंतजार करती है।
Good Morning
बहुत दूर तक जाना पड़ता है,
बस ये जानने के लिए,
नजदीक कौन है।
Good Morning
किसी को नजरों में ना बसाओ,
क्योंकि नजरों में सिर्फ सपने बसते हैं,
बसाना ही है तो दिल में बसाओ
क्योंकि दिल में सिर्फ अपने बसते हैं।
Good Morning
परस्थिति की पाठशाला ही
इंसान को वास्तविक शिक्षा देती है।
Good Morning
हंसता हुआ चेहरा. आपकी शान बढ़ाता है,
मगर, हंसकर किया गया कार्य
आपकी पहचान बढ़ाता है।
Good Morning
जरूरत के मुताबिक जिंदगी जिओ,
ख्वाहिशों के मुताबिक नहीं,
क्योंकि जरूरत तो फकीरों की भी पूरी हो जाती है,
मगर, ख्वाहिशें बादशाहों की भी अधूरी रह जाती हैं।
Good Morning
जहां हम नहीं होते हैं......
वहां हमारे गुण-अवगुण
हमारा प्रतिनिधित्व करते हैं।
Good Morning
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।