Good Morning: इन शानदार मैसेज के साथ अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग
Good Morning Quotes In Hindi: सुबह की शुरुआत पॉजिटिव सोच के साथ करना जरूरी है। जब सुबह की शुरुआत अच्छे विचारों के साथ होती हैं तो दिन अच्छा जाता है। ऐसे में अपनों को गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं।

दिन की शुरुआत अच्छे तरीके से करना बेहद जरूरी है। जब आप पॉजिटिव सोच के साथ दिन शुरू करते हैं तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। वहीं इससे आपके सोचने के तरीके में भी बदलाव होता है। जब आप पॉजिटिव रहते हैं तो आपको लाइफ में आ रही कठिनाइयों से भी लड़ने की हिम्मत मिलती है। कुछ अच्छे मैसेज आपके दिन की शुरुआत पॉजिटिव तरीके से करवा सकते हैं। यहां पढ़िए कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग कोट्स-
संतान को पालना किसी साधना से कम नहीं है।
इसलिए माता पिता की सेवा, किसी आराधना से कम नहीं हैं।
गुड मॉर्निंग
एक सपने के टूटकर चकनाचूर हो जाने के बाद,
दूसरा सपना देखने के हौसले को जिंदगी कहते है।
गुड मॉर्निंग
मेहनत करो तो धन बने,
सब्र करो तो काम,
मीठा बोलो तो पहचान बने और
इज्जत करो तो नाम।
गुड मॉर्निंग
कुछ यूं मैं सुबह लेके खड़ा रहा,
रात की चौखट पर,
मानों कलेजा निकाल के रख दिया हो उनकी एक आहट पर।
गुड मॉर्निंग
बदलना तय है,
हर चीज का इस संसार में,
बस कर्म अच्छे करें किसी का 'जीवन' बदलेगा,
किसी का 'दिल' बदलेगा, और किसी के 'दिन' बदलेंगे।
गुड मॉर्निंग
उदासियों की वजह तो बहुत है जिन्दगी में,
लेकिन बिना वजह के खुश रहने का मजा ही कुछ ओर है,
इसलिए हमेशा खुश रहो।
गुड मॉर्निंग
जब तक जिंदगी है प्रेम से रहो,
जिंदगी के बाद तो फ्रेम में ही रहना है।
गुड मॉर्निंग
कामयाबी सुबह के जैसी होती है,
मांगने पर नहीं जागने पर मिलती है।
गुड मॉर्निंग
कोई भी इंसान जन्म से नहीं,
बल्कि अपने कर्मों से महान बनता है।
गुड मॉर्निंग
लब्ज़ ही ऐसी चीज हैं जिसकी वजह से इंसान या तो दिल में उतर जाता है
या दिल से उतर जाता है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: जिंदगी में अगर खुशी चाहिए...अपनों की सुबह को हैपी बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
