Good Morning Wishes: 'असली सपने वो होते हैं'...इन मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज से करें दिन की शुरुआत
Good Morning Messages: हर दिन सुबह उठते ही अपने सबसे खास दोस्तों को आप गुड मॉर्निंग भेजते हैं। केवल दोस्त ही नहीं अक्सर लोग चैट लिस्ट में हर किसी को गुड मॉर्निंग बोलना पसंद करते हैं। तो ये मैसेज भेजे
Best Motivational Message In Hindi: हर नई सुबह अपने साथ एक नई उमंग, उम्मीद और सीख लेकर आती है। ऐसे में कई बार जब मन उदास होता है और दिमाग को नकारात्मकता घेरने लगती है। तो मन से इन विचारों को निकालने और पॉजिटिव एनर्जी के साथ दिन की शुरूआत करने के लिए पॉजिटिव विचारों को पढ़ना जरूरी है। अगर आप अपने दोस्तों को गुड मॉर्निंग विश करने के साथ मोटिवेट भी करना चाहते हैं तो लाइफ को पॉजिटिविटी से भर देने वाले ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
-अगर जीवन में सफल होना है तो कड़ी मेहनत पर विश्वास करों,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
गुड मॉर्निंग
-हर सुबह एक नई शुरुआत है
आपके सपनों को पूरा करने का एक मौका है।
गुड मॉर्निंग
-वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी तस्वीर बदल ले।
-अपने जीवन में ऐसे खिलाड़ी बनो जो जीत की ओर दौड़ता है,
उस रेफरी की तरह मत बनो जो सिर्फ गलतियां ढूंढने के लिए भागता है।
गुड मॉर्निंग
-भरोसा खुद पर रखो,
तो ताकत बन जाता है और दूसरों पर रखो,
तो कमजोरी बन जाता है।
सुप्रभात।
-असली सपने वो होते हैं,
जिन्हें आप जागते हुए देखते हैं।
सुप्रभात।
-अपने आप को इतना कठोर बनाओ इतना मजबूत बनाओ,
कि कोई चाह कर भी आपको आपके सपनों से दूर ले जाने में नाकामयाब हो जाए।
गुड मॉर्निंग
-आपकी सोच आपके जीवन को प्रभावित करती है,
इसलिए सकारात्मकता से सोचें।
गुड मॉर्निंग
-एक अच्छी शुरुआत करने के लिए,
कोई भी दिन चुन लो बुरा नही होता !!
गुड मॉर्निंग
-हर दिन अगर आप एक नई सुबह देख पाते हैं,
इसका मतलब है कि ये आपके लिए एक मौका है।
गुड मॉर्निंग
-मेहनत की आग में जो जलता है दुनियां में उसी की तारीफ का शोर मचता है।
गुड मॉर्निंग
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।