फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning Message: इस जमाने का हर खेल....अपनों का दिन बना देंगी ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज

Good Morning Message: इस जमाने का हर खेल....अपनों का दिन बना देंगी ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज

Good Morning Wishes: इन शानदार और खूबसूरत मैसेज के जरिए आप अपनों की सुबह को खास और एनर्जेटिक बना सकते हैं। यहां हम आपके लिए लेकर आए हैं चुनिंदा मैसेज, पढ़िए-

Good Morning Message: इस जमाने का हर खेल....अपनों का दिन बना देंगी ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग विशेज
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 23 Sep 2023 05:50 AM
ऐप पर पढ़ें

सुबह के समय जब किसी अपने के पास से गुड मॉर्निंग का मैसेज आ जाता है तो दिन की शुरुआत बेहद ही शानदार तरीके से होती है। गुड मॉर्निंग विश पढ़ने के बाद शरीर में एक एनर्जी आ जाती है। अपनों को गुड मॉर्निंग कहने के लिए आप कुछ शानदार मैसेज देख रहे हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, खूबसूरत मैसेज। जिन्हें पढ़कर दिल खुश हो जाएगा।

इस जमाने का हर खेल निराला है,
ये खूबसूरत सवेरा ही
आपकी जिंदगी का उजियारा है।
गुड मॉर्निंग

जिस मनुष्य के दिल में आस्था है,
उसी की जिंदगी में रब का वास्ता है।
गुड मॉर्निंग

मेरी हर सुबह की शुरुआत सिर्फ तेरी मुस्कान से ही होती है,
इसी से मेरी जिंदगी हसीन होती है।
गुड मॉर्निंग 

जिंदगी के हर दिन का नया सवेरा हो,
तू जिस पल मुस्कुरा दे वो पल हमेशा मेरा हो।
गुड मॉर्निंग 

सूरज की किरणें नई सुबह लायी हैं,
मेरे चाहने वालों को
गुड मॉर्निंग का मैसेज लायी है।
गुड मॉर्निंग

इरादे जिनके नेक होते है
उनके आगे जमाने के
सारे वार फीके होते है।
गुड मॉर्निंग

हमारी जिंदगी में बहुत
से नए व्यक्ति आते है,
और जीवन जीने का
अनमोल ज्ञान दे जाते है।
गुड मॉर्निंग

जिसने भी मेहनत से दिल लगाया है,
उसने ही इस जमाने में
खुद को काबिल बनाया है।
गुड मॉर्निंग 

ए खुदा ख्वाहिश मेरी बस
इतनी सी कबूल हो जाए,
मेरे अपनों के जीवन में
हमेशा खुशियां आएं।
गुड मॉर्निंग 

जिस प्रेम में समर्पण का भाव होता है,
उसकी जिंदगी में खुशियों का
ही आगमन होता है। 
गुड मॉर्निंग 

आजाद रहिए अपने नेगेटिव
विचारों से लेकिन जुड़े रहिए
अपने परिवार के संस्कारों से।
गुड मॉर्निंग 

अपने अनलिमिटेड
विचारों पर अंकुश
लगाकर हम अपने आप
को बेहतर बना सकते है।
गुड मॉर्निंग

हमेशा खुश रहो
और हंसते खेलते रहो
जिंदगी बेहतरीन हो जाएगीा।
गुड मॉर्निंग

कलम को इंक से ज्यादा
विचारो की जरूरत होती है।
गुड मॉर्निंग

मन की बगिया में सच और
झूठ के दो फूल खिले है
विचलित हो तब पता
चलेगा दोनों मिले-जुले है।
गुड मॉर्निंग 

किस्मत भी तभी... इन खूबसूरत मैसेज को भेजकर अपनों को विश करें गुड मॉर्निंग

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें