Good Morning: वक्त, दोस्त और रिश्ते...जीवन में पॉजिटिविटी भर देंगे ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज
Best Good Morning Wishes: दिन की शुरुआत पॉजिटिव नोट के साथ करना चाहते हैं तो कुछ अच्छा पढ़ना जरूरी है। यहां हम लेकर आए हैं कुछ बेहतरीन गुड मॉर्निंग मैसेज, जिन्हें पढ़कर आपको अच्छा लगेगा।

सुबह की शुरुआत अच्छी तरह से होना बहुत जरूरी है। क्योंकि जब आपका दिन शांत तरीके से शुरू होता है तो पूरा दिन अच्छा बीतता है। दिन अच्छी तरह से शुरू करने के लिए अपनों को ये खास गुड मॉर्निंग विश भेज सकते हैं। यहां कुछ गुड मॉर्निंग मैसेज हैं जिन्हें पढ़ने के बाद आपको पॉजिटिविटी महसूस होने लगेगी। इन मैसेज को आप अपनों और दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।
रोजाना गुड मॉर्निंग करने का यही
एक आशय है कि,
मुलाकात चाहें जब भी हो,
अपनेपन का अहसास
रोजाना महसूस होता रहे।
गुड मॉर्निंग
एक ताज़गी, एक एहसास,
एक खूबसूरती, एक आस,
एक आस्था, एक विश्वास,
यही है एक अच्छे दिन की शुरुआत।
गुड मॉर्निंग
इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है,
और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है.!
इसीलिए जीवन की हर स्थिति में
धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है।
गुड मॉर्निंग
किसी से उम्मीद किए बिना
उसका अच्छा करो।
क्योंकि जो लोग फूल बेचते हैं
उनके हाथो में खुशबू अकसर रह जाती है।
गुड मॉर्निंग
उम्र में चाहे कोई बड़ा या छोटा हो,
लेकिन वास्तव में बड़ा वही है जिसके
दिल में सबके लिए प्रेम, स्नेह और
सम्मान की भावना हो।
गुड मॉर्निंग
वक्त की टहनी पर बैठे हैं,
हम परिंदों की तरह।
खटखटाते रहिए दरवाजा,
एक दूसरे के मन की मुलाकातें ना सही,
आहटें तो आती रहनी ही चाहिए।
गुड मॉर्निंग
बेवजह यूं खामोश हो के बैठा है,
ना जाने कौन सा अफसोस ले के बैठा है ।
ख्वाइशों की पतंग को थोड़ी ढील दे,
अपने ख्वाबों के उड़ान को नई मोड़ दे ।
गुड मॉर्निंग
पानी और रिश्ते एक समान ही हैं,
दोनों का ना रंग है ना कोई रूप है
फिर भी जीने के लिए बेहद जरूरी हैं।
गुड मॉर्निंग
वक्त, दोस्त और रिश्ते ऐसी चीज है,
जो मिलती तो मुफ्त में है,
मगर इसकी कीमत का पता,
तब चलता है, जब ये कही खो जाते है।
गुड मॉर्निंग
Good Morning: जिंदगी में अगर खुशी चाहिए...अपनों की सुबह को हैपी बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
