Eid Mubarak Wishes: दोस्तों और अपनों को दें ईद की मुबारकबाद, भेजें ये बेहतरीन मैसेज
Eid Mubarak Message In Hindi: ईद के चांद का दीदार होते ही रोजा रखना मुकम्मल हो जाता है। ईद का चांद दिखते ही लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों ईद की मुबारकबाद देना शुरू कर देते हैं। देखिए विशेज-
इस्लाम धर्म का पालन करने वाले लोगों के लिए रमजान का महीना और ईद काफी खास होता है। ईद के दिन लोग एक दूसरे गले लगाकर मुबारकबाद देते हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो इस साल ये त्योहार 11 अप्रैल को मनाया जाएगा। ईद के चांद का दीदार होते ही लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को ईद की मुबारक देना शुरू कर देते हैं। ऐसे में यहां देखिए ईद के लिए बेस्ट विशेज-
चुपके से चांद की रोशनी छू जाए आपको,
धीरे से ये हवा कुछ कह जाए आपको,
दिल से जो चाहते हो मांग लो खुदा से,
हमारी दुआ है इस ईद वो मिल जाए आपको!
ईद मुबारक हो आपको
हर ख्वाहिश हो मंजूर-ए-खुदा,
मिले हर कदम पर रजा-ए-खुदा,
फना हो लब्ज-ए-गम यही है दुआ,
बरसती रहे सदा रहमत-ए-खुदा।
ईद मुबारक
समंदर को उसका किनारा मुबारक,
चांद को सितारा मुबारक,
फूलों को उसकी खुशबू मुबारक,
दिल को उसका दिलदार मुबारक,
आपको ईद का त्योहार मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोजा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक
न जुबान से, न दिमाग से
न निगाहों से, न गिफ्ट से
आपको ईद-उल-फितर मुबारक हो
डायरेक्ट दिल से!
ईद मुबारक
चांद से रोशन हो रमजान तुम्हारा,
इबादत से भरा हो रोज़ा तुम्हारा,
हर रोजा और नमाज़ कबूल हो तुम्हारी,
यह अल्लाह से है, दुआ हमारी।
ईद मुबारक
चांद को चांदनी मुबारक
फलक को सितारे मुबारक
सितारों को बुलंदी मुबारक
और आपको हमारी तरह से
ईद मुबारक
इबादत से दिल को आबाद करना
और गुनाहों को दिल से आजाद करना
हमारी बस इतनी गुजारिश है
कि हमें भी दुआ में याद करना।
ईद मुबारक
आज खुदा की हम पर हो मेहरबनी
कर दे माफ हम लोगों की सारी न फरमानी
ईद के दिन आओ मिलकर करें यही वादा
खुदा की ही राहों पर हम चलेंगे सदा।
ईद मुबारक
सदा हंसते रहो जैसे हंसते हैं फूल
दुनिया के सारे गम तुम जाओ भूल
चारों तरफ फैलाओ खुशियों के गीत
इसी उम्मीद के साथ तुम्हें मुबारक हो ईद
चिराग दिल के जलाओ कि ईद का दिन है
तराने झूम के गाओ कि ईद का दिन है
गमों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है
खुशी से बज्म सजाओ कि ईद का दिन है।
ईद मुबारक
रमजान में ना मिल सके,
ईद में नजरें ही मिला लूं
हाथ मिलाने से क्या होगा
सीधा गले से लगा लूं।
ईद मुबारक
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।