Good Night Shayari: 'ये जो चांद है मेरे दिल का अरमान है...' सोने से पहले अपनों को भेजें ये गुड नाइट शायरी
Good Night Shayari in Hindi: रात में सोने से पहले अगर मूड अच्छा हो और मन शांत हो जाए तो नींद काफी अच्छी आती हैं। अपनों का मूड सही करने के लिए उन्हें ये गुड नाइट विशेज भेज सकते हैं।

इस खबर को सुनें
Good Night Shayari: सोने से पहले आपके मूड का बेहतर होने बहुत जरूरी होता है। क्योंकि जब आपका मूड अच्छा होता है, तो आपको नींद भी अच्छी आती है और आपका अगला दिन अच्छा जाता है। लेकिन अगर रात में सोने के समय दिमाग कही टेंशन में होतो नींद उड़ जाती है। मूड बेहतर करने के लिए आप अपने अपनों को कुछ खास गुड नाइट शायरी भेज सकते हैं। देखिए-
गुड नाइट शायरी (Good Night Shayari)
1) ये जो चांद है, मेरे दिल का अरमान है।
कहने को बहुत दूर है मुझसे,
फिर भी रोशन इससे मेरा जहान है।
गुड नाइट
2) वादा करो आज भी ख्वबों में आओगे,
रात भर अपने साथ चांद पर ले जाओगे
गुड नाइट
3) पूरे दिन की थकान के बाद अब ये खुबसुरत रात आई है,
सो जाए मीठें सपनों के साथ क्योंकि निंदीया रानी आई है।
गुड नाइट
4) जब दुनिया ये कहती है की हार मान लो
तब आशा धीरे से कान में कहती है कि 'एक बार फिर से प्रयास करो'
शुभ रात्रि
5) हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने वाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने वाला हो।
गुड नाइट
फनी गुड नाइट शायरी (Funny Good Night Shayari)
1) ना दिल में आता हूं,
ना दिमाग में आता हूं,
अभी सोता हूं,
कल फिर ऑनलाइन आता हूं...
गुड नाइट
2) ना पैसा लगता है,
ना खर्चा लगता हैं
स्माइल कीजिये
बड़ा अच्छा लगता है।
गुड नाइट
3) रजाई ने तुम्हें चारो तरफ से घेर लिया है
अपने आप को नींद के हवाले कर दो!
गुड नाइट
4) जिन्दगी में कुछ चीजो का मजा ही कुछ और होता है।
जैसे...पढ़ते-पढ़ते रजाई में सोने का
गुड नाइट
लवर के लिए गुड नाइट शायरी (Good Night Shayari For Lover)
1) जरा सी जगह छोड़ देना अपनी नींदों में,
क्योंकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
गुड नाइट
2) अपने होठों की मीठी मुस्कान भेज दो, अपने नैनों के नशीले जाम भेज दो,
सोने का हो गया है वक्त, मेरे लिए प्यार भरा पैगाम भेज दो।
गुड नाइट
3) उफ ये गजब की रात और ये ठंडी हवा का आलम,
हम भी खूब सोते अगर उनकी बाहो में होते।
गुड नाइट
4) सौदा कुछ ऐसा किया हैं तेरे ख्वाबों ने मेरी नींदों से,
या तो दोनों आते हैं या कोई नहीं आता।
गुड नाइट
यह भी पढ़ें :Good Night Wishes: सोने से पहले अपनों को विश करते हैं गुड नाइट, यहां देखें बेहतरीन विशेज