फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपरात को चुपके से आती है... अपनों को ये मैसेज भेजकर कहें Good Night

रात को चुपके से आती है... अपनों को ये मैसेज भेजकर कहें Good Night

Good Night Wishes in Hindi: रोजाना रात को अगर आप भी अपनो को गुड नाईट कहते हैं और ये आपके रूटीन का हिस्सा है तो यहां हम लेकर आए कुछ गुड नाइट विशेज जो आप अपनों को भेज सकते हैं। पढ़िए-

रात को चुपके से आती है... अपनों को ये  मैसेज भेजकर कहें Good Night
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 10:05 PM
ऐप पर पढ़ें

सोने से पहले अगर आप अपनों को गुड नाईट विश भेजते हैं तो इससे उनकी रात अच्छी हो सकती है। साथ ही अगली सुबह भी खुशनुमा होगी। अगर आप भी अपनों को एक मैसेज भेजकर गुड नाइट कहना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ शानदार मैसेज-

हम ना होते तो आप खो गए होते,
अपनी जिंदगी से रुसवा हो गए होते,
हम तो आपको गुड नाईट कहने के लिए उठे है,
वरना हम अब तक सो रहे होते।
गुड नाईट

रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ खुशियों के सपने लाती है एक परी,
कहती है सपनों के आगोश में खो जाओ,
भूल के सारे गम चुपके से सो जाओ। 
गुड नाईट

चांद के लिए सितारे अनेक हैं,
पर सितारों के लिए चांद एक है।
आपके लिए तो हजारों होंगे लेकिन,
हमारे लिए तो आप हजारों में एक हैं।
गुड नाईट

नन्हे से दिल में अरमान कई रखना,
दुनिया की भीड़ में पहचान सही रखना,
अच्छे नहीं लगते जब होते हो उदास,
इन होठों पर सदा मुस्कान वही रखना।
गुड नाईट

हर पल की दोस्ती का इरादा है आपसे,
अपनापन भी कुछ ज्यादा है आपसे,
न सोचेंगे सिर्फ उम्र भर के लिए
कयामत तक दोस्ती निभाएंगे ये वादा है आपसे
गुड नाईट

चांद को बैठाकर पहरों पर,
तारों को दिया निगरानी का काम,
एक रात सुहानी आपके लिए,
एक स्वीट सा 'ड्रीम' आपकी
आंखों के नाम।
गुड नाईट

ये रात चांदनी बनकर आंगन में आये।
ये तारे लोरी गाकर आपको सुनाने आयें,
आपको इतने प्यारे सपने आए कि नींद में भी,
आप हकीकत में मुस्कुराओ।
गुड नाईट

दिल में बसे हो जरा ख्याल रखना,
वक्त मिल जाए तो याद करना,
हमें तो आदत है आपको याद करने की,
आपको बुरा लगे तो माफ करना।
गुड नाईट

सोती हुई आंखों को सलाम हमारा
मीठे सुनहरे सपनों को आदाब हमारा
दिल में रहे प्यार का एहसास सदा जिंदा,
आज की रात का यही है पैगाम हमारा।
गुड नाईट

कोई चांद सितारा है,
तो कोई फूल से भी प्यारा है,
जो हर पल याद आए,
वो पल-पल सिर्फ तुम्हारा हैं।
गुड नाईट

मुस्कुराओ क्या गम हैं जिंदगी में,
टेंशन किसको कम हैं जिंदगी में,
अच्छा बुरा सब भ्रम हैं जिंदगी में,
क्योंकि कभी खुशी कभी गम है जिंदगी में।
गुड नाईट

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें