फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपलोगों के सामने भूलकर भी पार्टनर को न कहें ये 3 बातें, रिश्ते में आ सकती है खटास

लोगों के सामने भूलकर भी पार्टनर को न कहें ये 3 बातें, रिश्ते में आ सकती है खटास

Never say these 3 things to partner: कई बार कपल्स एक दूसरे के प्रति प्यार होने के बावजूद जाने अनजाने में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके रिश्ते को कमजोर बनाने का काम करती हैं। ऐसी ही एक गलती है,

लोगों के सामने भूलकर भी पार्टनर को न कहें ये 3 बातें, रिश्ते में आ सकती है खटास
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीTue, 22 Aug 2023 07:36 PM
ऐप पर पढ़ें

Never say these 3 things to partner: पति-पत्नी का रिश्ता प्यार, विश्वास और सम्मान की नाजुक डोर से बंधा हुआ होता है। इनमें से किसी एक चीज की भी कमी होने पर रिश्ता जल्दी टूटकर बिखर सकता है। कई बार कपल्स एक दूसरे के प्रति प्यार होने के बावजूद जाने अनजाने में कई ऐसी गलतियां कर बैठते हैं, जो उनके रिश्ते को कमजोर बनाने का काम करती हैं। ऐसी ही एक गलती है, रिश्तेदारों के सामने पार्टनर से जुड़ी कुछ खास बातें करना। आइए जानते हैं उनके बारे में।  

पार्टनर की कमियां बताना-
पति-पत्नी के बीच की बातें जब रिश्तेदारों तक पहुंचती हैं तो वो प्राइवेट रहने की जगह पब्लिक हो जाती है। आपने भले ही किसी एक को अपना समझकर वो बात शेयर की हो लेकिन वो धीरे-धीरे सबको पता चल जाती है और जब लोग आपके पार्टनर का उस बात को लेकर मजाक या बातें बनाते हैं तो वो कई बार आप दोनों के बीच भी लड़ाई की वजह बन सकती है। ऐसे में कोशिश करें आपस की कोई भी ऐसी बात दूसरों से शेयर न करे, जो बाद में आपके पार्टनर को इमोशनली हर्ट कर सकती है। 

पार्टनर के घरवालों की बुराई करने से बचें-
अगर आपका पार्टनर आपके परिवार को पूरा सम्मान देता है तो यह आपका भी कतर्व्य बनता है कि आप भी उसके परिवार को उतनी ही इज्जत बदले में दें। ध्यान रखें, कभी भी किसी रिश्तेदार के सामने अपने पार्टनर के घर के सदस्यों की बुराई ना करें। आपकी इस आदत के बारे में पता चलते ही आपके पार्टनर का आपके ऊपर से विश्वास खत्म हो जाएगा। 

गुस्से में गलत बोलने से बचें-
व्यक्ति गुस्से में अपने विवेक से काम नहीं लेता है। वो बिना सोचे समझे सामने खड़े व्यक्ति को कुछ भी बोल देता है। लेकिन गुस्से में बोले गए शब्द वापस नहीं लिए जा सकते है। कई बार व्यक्ति गुस्से में कई ऐसी गलती कर बैठता है जिसके लिए माफी मांगना भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में गुस्से में भी कभी अपने पार्टनर को रिश्तेदारों के सामने कुछ गलत ना बोलें। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें