फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल रिलेशनशिपटूटे दिलों पर मरहम लगाएगी न्यूजीलैंड सरकार, ब्रेकअप से उबरने के लिए 4 मिलियन डॉलर का बजट

टूटे दिलों पर मरहम लगाएगी न्यूजीलैंड सरकार, ब्रेकअप से उबरने के लिए 4 मिलियन डॉलर का बजट

ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग डिप्रेशन की स्थिती में आ जाते हैं। ऐसे में टुटे दिल पर मरहम लगाने के लिए न्यूजीलैंड सरकार ने युवाओं के लिए एक कैम्पेन लॉन्च किया है, जिसके लिए 4 मिलियन डॉलर खर्च होंगे।

टूटे दिलों पर मरहम लगाएगी न्यूजीलैंड सरकार, ब्रेकअप से उबरने के लिए 4 मिलियन डॉलर का बजट
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 24 Mar 2023 11:56 AM
ऐप पर पढ़ें

जब आप किसी रिश्ते से जुड़े होते हैं और वह टूट जाता है तो उस फीलिंग को जाहिर करना मुश्किल होता है। कुछ लोग इसकी वजह से डिप्रेशन में चले जाते हैं। कई मामलों में इसके गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं, क्योंकि कुछ युवा गलत कदम तक उठा लेते हैं। हालांकि, अब अगर कोई रिश्ता टूट जाता है तो न्यूजीलैंड की सरकार आपके साथ खड़ी है। ब्रेकअप से उबरने और डिप्रेशन में जाने से युवाओं को बचाने के लिए सरकार ने एक कैम्पेन लॉन्च किया है। इस कैंपेन के लिए भारी बजट भी सेट किया है।

 

क्या है कैंपेन 

इस कैंपेन का नाम 'लव बेटर' है। यह पहल परिवार के नुकसान की रोकथाम के लिए सरकार का नजरिया है। इस कैंपेन के लिए तीन साल का समय तय किया गया है। जिसमें लगभग $4 मिलियन का बजट है। यह अभियान देश के सामाजिक विकास मंत्रालय द्वारा चलाया जा रहा है। 

 

दी जा रही है ट्रेनिंग 

रिपोर्ट्स की मानें तो इस कैंपेन के तहत यंग जनरेशन को ट्रेनिंद दी जा रही है, जिससे वो ब्रेकअप के बाद खुद को संभाल सकें और डिप्रेशन में जाने से बच सकें। वहीं एक जिम्मेदार फैमिली मेंमबर बनने के लिए भी प्रोत्साहित किया जा रहा हैं, ताकी घरेलू हिंसा के मामले ना हों।

 

हेल्पलाइन नंबर है शामिल

कैंपेन के तहत एक टैगलाइन 'ओन द फील्स' का इस्तेमाल किया जा रहा है। इसमें ब्रेकअप से गुजर रहे युवाओं के लिए एक फोन, टेक्स्ट या ईमेल हेल्पलाइन शामिल है, जिसे यूथलाइन द्वारा चलाया जाता है, जो 12 से 24 साल के लोगों को समर्थन देने के लिए समर्पित है। 
 

खराब हैं आंकड़े

बीते सालों में न्यूजीलैंड के पास परिवार और यौन हिंसा के शर्मनाक आंकड़े हैं, इसी चक्र को तोड़ने के लिए नए तरीकों को अपनाया जा रहा है। सरकारी रिसर्च के अनुसार, न्यूजीलैंड की आबादी में 16 से 24 साल तक की उम्र के लगभग 87% न्यूजीलैंड के युवाओं का ब्रेकअप हुआ और इसके बाद डिप्रेशन में आकर इनमें से ज्यादातर ने गलत कदम उठाने की कोशिश की है। 

यह  भी पढ़े - आपको खुश और ज्यादा प्रोडक्टिव बनाते हैं ये 4 तरह के हैप्पी हॉर्मोन, जानिए आप इन्हें कैसे बढ़ा सकती हैं

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips