Navratri Day 4 Wishes: नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा के भक्तों को भेजें भक्ति में डूबे ये मैसेज
Navratri 4 Day 2024 Wishes: माता को हरा रंग बेहद प्रिय है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके दोस्तों तक मां कूष्मांडा का आशीष पहुंचे तो उन्हें भेजें भक्ति में डूबे ये खूबसूरत नवरात्रि मैसेज और कोट्स।
Navratri 4 Day 2024 Wishes: चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन देवी दुर्गा के कूष्मांडा स्वरूप की पूजा की जाती है। मां कूष्मांडा का वाहन सिंह है। मान्यता है कि मां के इस स्वरूप की पूजा करने से साधक के जीवन के सभी कष्ट दूर होने के साथ उसकी सभी मनोकामनाएं भी पूरी होती हैं। मां को 'अष्टभुजा देवी' भी कहा जाता है, क्योंकि माता की आठ भुजाएं हैं। उनके आठों भुजाओं में कमंडल, धुनष-बाण, शंख, चक्र, गदा, सिद्धियों व निधियों से युक्त जप माला और अमृत कलश विराजमान है। माता को हरा रंग बेहद प्रिय है। आज के दिन मां को हरे रंग की चीजों का भोग लगाने से उनका आशीर्वाद सदैव बना रहता है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपके दोस्तों,करीबियों तक मां कूष्मांडा का आशीष पहुंचे तो उन्हें भेजें भक्ति में डूबे ये खूबसूरत नवरात्रि मैसेज और कोट्स।
-सुरासंपूर्णकलशं, रुधिराप्लुतमेव च।
दधाना हस्तपद्माभ्यां, कूष्मांडा शुभदास्तु मे।
-हे मां भगवती भटक जाऊं कभी सही राह से तो मुझे सही रास्ता दिखा देना।
इस दुनिया में मेरे जो भी हैं बिगड़े काम बना देना
जय कूष्मांडा की।
-सुख, शांति एवं समृद्धि की मंगलमय कामनाओं के साथ
आपको एवं आपके परिवार को चैत्र नवरात्रि के चौथे दिन की हार्दिक शुभकानाएं।
कूष्मांडा आपको सुख समृद्धि वैभव एवं ख्याति प्रदान करें।
-देवी कूष्माण्डायै नमः ।
-शरणागत दीनार्त परित्राण परायणे सर्वस्यार्ति हरे देवि नारायणि नमोऽस्तु ते।
-जब जब याद किया तुझे ए मां
तूने आँचल में अपने आसरा दिया
कलयुगी इस जहां में, एक तूने ही सहारा दिया
हैप्पी नवरात्रि 2024
-सुबह सुबह लो माँ कूष्माण्डा का नाम,
दूर होंगे रोग,दोष,दुख और
पूरे होंगे बिगड़े काम
चैत्र नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
-देवी माँ कूष्माण्डा हैं
निर्भीक और सौम्यता का प्रतीक
माता की कृपा से
जीवन में नहीं आते दुख-तकलीफ
चैत्र नवरात्रि 2024 की शुभकामनाएं
-या देवी सर्वभूतेषु माँ कूष्माण्डा रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमों नम:।।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।