National Boyfriend Day पर खुलकर करें प्यार का इजहार, पार्टनर को भेजें ये खूबसूरत शायरी मैसेज
National Boyfriend Day Shayari Messages: लव बर्ड्स इस दिन को भी बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। अगर आप भी लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड को अपने दिल की कोई बात या फीलिंग शेयर करना चाहती हैं तो बॉयफ्रेंड डे

National Boyfriend Day Shayari Messages: यूं तो प्यार करने वाले लोग किसी एक दिन के मोहताज नहीं होते हैं, उनके लिए हर दिन बेहद खास और रोमांटिक होता है। लेकिन कई बार काम की व्यस्तता और समय की कमी की वजह से कपल्स एक दूसरे के लिए समय नहीं निकाल पाते। जिसकी वजह से कई बार रिश्ते में बोरियत महसूस होने लगती है। इसी बोरियत को दूर करने और लाइफ में खोए रोमांस को वापस लौटाने के लिए हर साल वैलेंटाइन डे से लेकर बॉयफ्रेंड डे तक कई खास मौके आते हैं। ऐसा ही एक मौका नेशनल बॉयफ्रेंड डे का है। देशभर में आज यानी 3 अक्टूबर को नेशनल बॉयफ्रेंड डे (National Boyfriend Day) मनाया जा रहा है। लव बर्ड्स इस दिन को भी बेहद उत्साह के साथ मनाते हैं। अगर आप भी लंबे समय से अपने बॉयफ्रेंड को अपने दिल की कोई बात या फीलिंग शेयर करना चाहती हैं तो बॉयफ्रेंड डे के ये शायरी मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं।
-ज़िन्दगी यूं ही बहुत कम है, मोहब्बत के लिए,
फिर एक-दूसरे से रूठकर वक़्त गंवाने की जरुरत क्या है…
हैप्पी बॉयफ्रेंड डे
-ना जाने इतनी मोहब्बत कहां से आई है उसके लिए,
कि मेरा दिल भी उसकी खातिर मुझसे रूठ जाता है…
हैप्पी बॉयफ्रेंड डे
-जिंदगी में सभी खुशियां तेरे बहाने से आई है,
कुछ तुझे सताने से और कुछ तुझे मनाने से आई है।
हैप्पी बॉयफ्रेंड डे
-हजार बार ली है तुमने तलाशी मेरे दिल की,
बताओ कभी कुछ मिला है इसमें प्यार के सिवा…
हैप्पी बॉयफ्रेंड डे
-जब मैंने उनसे कहा कि तुम पर प्यार आता है, तो वो मुस्करा कर बोला तुम्हें और आता ही क्या है…
हैप्पी बॉयफ्रेंड डे
-तेरी मुस्कान से अज़ीम मेरे लिए कुछ भी नहीं,
तेरी चाहत से ज्यादा किसी की उम्मीद नहीं।
हैप्पी बॉयफ्रेंड डे
