फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपये मोटिवेशनल मैसेज बदल देंगे आपकी जिंदगी, पढ़कर मिलेगा अलग जोश

ये मोटिवेशनल मैसेज बदल देंगे आपकी जिंदगी, पढ़कर मिलेगा अलग जोश

Motivational Message: हर किसी की लाइफ में कुछ ना कुछ परेशानियां हैं। ऐसे में संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं तो यह मोटिवेशनल मैसेज आपको साहस देंगे। इन मैसेज को पढ़कर आपको आगे बढ़ने में मदद मिलेगी।

ये मोटिवेशनल मैसेज बदल देंगे आपकी जिंदगी, पढ़कर मिलेगा अलग जोश
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 31 May 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

जिंदगी में सफल होना सब चाहते हैं। लेकिन इसके लिए सही दिशा और मार्गदर्शन का होना जरूरी है। अच्छे विचार आपको सफलता की राह दिखाते हैं।लाइफ में बदलाव और कुछ बड़ा हासिल करने के लिए स्ट्रगल भी जरूरी है। अगर आप संघर्ष के दौर से गुजर रहे हैं तो ये मोटिवेशनल मैसेज आपका हौसला बढ़ा सकते हैं।

मोटिवेशनल मैसेज

डरने वालों को मिलता नहीं कुछ जिंदगी में,
लड़ने वालों के कदमों में जहान होता है।

बुझी समां भी जल सकती है,
तूफानों से कश्ती भी निकल सकती है। 

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, 
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
इंसान इतनी मेहनत करे कि तकदीर बदल जाए, 
ये सफलता की गारंटी है।

सोचने से कहां मिलते हैं तमन्नाओं के शहर,
चलना भी जरुरी है मंजिल को पाने के लिए।

बेहतर से बेहतर की तलाश करो,
मिल जाए नदी तो समंदर की तलाश करो,
टूट जाता है शीशा पत्थर की चोट से,
टूट जाए पत्थर ऐसा शीशा तलाश करो
अपने लिए बेहतर की तलाश हमेशा ही जरूरी होती है।

झूठी शान के परिंदे हीं ज्यादा फड़फड़ाते हैं,
तरक्की के बाज के उड़ान में कभी आवाज नहीं होती 

असल में वही जीवन की चाल समझता है,
जो सफर में धूल को गुलाल समझता है। 

मंज़िल मिलेगी भटक कर हीं सही,
गुमराह तो वो हैं, जो घर से निकले हीं नहीं। 

मिल जाए आसानी से उसकी ख्वाहिश किसे है,
जिद्द तो उसकी है, जो मुकद्दर में लिखा हीं नहीं।

जो व्यक्ति अपने जीवन में संघर्ष से परिचित नहीं होता,
इतिहास गवाह है कि वो कभी चर्चित नहीं होता।

मुश्किलों से भाग जाना आसान होता है,
हर पहलू जिंदगी का इम्तिहान होता है।

बिना परेशानियों के इन्सान चमक नहीं सकता,
जो जलेगा उसी दिये में तो उजाला होगा ।

सुबह-सुबह अपनों को भेजें ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज, जोश के साथ दिन होगा शुरू

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें