Good Morning Wishes: 'अगर आप गिरने से डरते हैं'...संघर्ष के अंधेरे में रोशनी दिखाएंगे ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning Wishes: अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने पार्टनर को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते हैं। तो हम यहां लेकर आए हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज आपके

Good Morning Wishes: सुबह की शुरुआत अच्छी होने के साथ आपका पूरा दिन खुशनुमा बने रहे, इसका सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने दिन की शुरुआत कुछ मोटिवेशनल मैसेज को पढ़कर करें। आइए पढ़ते हैं कुछ ऐसे ही मोटिवेशनल मैसेज जो आपके साथ आपके अपनों की लाइफ में भी बड़ा बदलाव ला सकते हैं।
-संघर्ष अकेला कर, तेरी सफलता का जश्न मनाने पूरी दुनिया तेरे साथ आएगी।
-वक्त के सामने झुका नहीं जाता बस वक्त से सीखा जाता है।
सुप्रभात
-जिन्हें अपने काम से प्यार होता है, उनकी सुबह जल्दी होती है।
Good Morning
-अगर आप गिरने से डरते हैं,
तो आप कभी भी उड़ान नहीं भरेंगे,
मतलब आप कभी जीत नहीं पाएंगे।
-अगर आप अल्फाज से ज्यादा खामोशी को समझते हैं,
तो आप खुद के साथ-साथ औरों की भी कद्र करते हैं।
-कौन कहता है कामयाबी किस्मत तय करती है,
कामयाबी हौसला और अनुभव तय करते हैं।
-रास्ते कभी खत्म नहीं होते,
बस हम चलना छोड़ देते हैं।
गुड मॉर्निंग
-कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोयें क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोयें क्यों?
Good morning
-लोगों की निंदा से परेशान होकर अपना रास्ता मत बदलना
क्योंकि सफलता शर्म से नहीं कर्म और साहस से मिलती है।
-अगर आप हार के बाद भी, जीतने का जोखिम लेते हैं, तो यह आपको बेहतर बनने का अवसर देगा।
-बार-बार गिरने वाला, हारता नहीं है, हारता वह है जो उठने से इंकार कर देता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।