फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल रिलेशनशिपलोगों से चाहिए रिस्पेक्ट तो इस तरह की आदतों को अपने पर्सनैलिटी में कर लें शामिल

लोगों से चाहिए रिस्पेक्ट तो इस तरह की आदतों को अपने पर्सनैलिटी में कर लें शामिल

How To Earn Respect: वर्कप्लेस में या घर में लोग आपकी इज्जत नहीं करते हैं तो अपनी आदतों में इस तरह के बदलाव लाकर देखें। इससे लोग जल्दी ही आपकी इज्जत करना और आपकी बातों को वैल्यू देना स्टार्ट कर देंगे।

लोगों से चाहिए रिस्पेक्ट तो इस तरह की आदतों को अपने पर्सनैलिटी में कर लें शामिल
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 31 Mar 2023 12:39 PM
ऐप पर पढ़ें

रिस्पेक्ट हर किसी को अच्छी लगती है। फिर वो चाहे परिवार में हो या फिर अपने वर्कप्लेस पर। बिना रिस्पेक्ट के सब बेकार है। लेकिन कुछ लोग भले ही अच्छी और ऊंची पोजीशन पर हों लेकिन लोग उनकी रिस्पेक्ट नहीं करते। उनकी बातों को गंभीरता से नहीं लेते। ऐसे में उनके लिए अपनी बात को मनवाना बड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप चाहते हैं कि लोग आपकी रिस्पेक्ट करें तो इन आदतों को अपनी पर्सनैलिटी में जरूर शामिल करें।

फिजिकल अपीयरेंस हो इंप्रेसिव
'फर्स्ट इंप्रेशन इज द लास्ट' सबसे पहले जरूरी है कि आप अपने आपको प्रेजेंट कैसे करते हैं। वेल ड्रेसअप इंसान से हर कोई बात करना चाहता है। अगर आप कपड़ों को पहनने के मामले में लापरवाही करते हैं तो हो सकता है आपकी रिस्पेक्ट कम हो।

इमोशन पर रखें कंट्रोल
जब भी किसी से बात करने की कोशिश करें तो अपने इमोशन को कंट्रोल में रखें। बहुत ज्यादा गुस्से में चिल्लाकर या खुशी से उछलकर बात करना ठीक नही है। सामने वाले से बात करने के दौरान अपने इमोशन पर काबू रखें। इससे आपका इंप्रेशन अच्छा होगा और लोग आपकी बात को ध्यान से सुनकर आपकी रिस्पेक्ट करना शुरू कर देंगे।

टाइम का रखे ध्यान
आपका टाइम बेहद कीमती है। जब आप ये दूसरों को एहसास कराएंगे तो लोग आपकी और आपके टाइम की रिस्पेक्ट करने लगेंगे।

रिएक्ट करने और कमेंट पास करने से बचें
हर किसी के मामले में जल्दी से दखल देने और अपनी राय देने से बचें। अपनी राय तब ही दें जब कोई आपसे स्पेशली पूछे। इससे लोगों को आपकी राय की तवज्जो होगी और वो आपकी रिस्पेक्ट करेंगे।

कम बोलें
ज्यादा बोलने वाले लोग अक्सर बिना सोचे-समझे बोल जाते हैं। जिसकी वजह से उनकी किरकिरी होती है। हमेशा कम बोले और सोच समझ कर ही बात बोलें। 

कॉफिंडेस के साथ बात करें
सामने वाले से बात करने के पहले खुद में पूरी तरह से कॉफिेडेस हो जाएं। जिससे कि आपकी बातों से कॉफिंडेस झलके। ये एटीट्यूड आपको रिस्पेक्ट दिलाने में मदद करेगा। 

पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में बनाएं कुछ रूल्स
ऑफिस हो या घर दोनों ही जगह पर अपने लिए कुछ बाउंड्री तय कर लें। जिससे कि कोई प्रोफेशनल लाइफ में आपकी पर्सनल लाइफ के बारे में ताकझांक ना करे और आसानी से आपकी बेइज्जती ना कर पाए। 

लोगों को इंप्रेस ना करें
अपनी पर्सनैलिटी को अच्छा बनाना है तो भी की किसी को इंप्रेस करने की कोशिश ना करें। अपने काम से मतलब रखने वाले लोगों की तरफ लोग खुद ही इंप्रेस होते है और उनकी रिस्पेक्ट करते हैं। 

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips