Good Morning Message: दिल को छू लेने वाली इन शायरियों के साथ पार्टनर को बोले गुड मॉर्निंग
Good Morning Message: दोस्ती के साथ ही प्यार का इजहार करना है और अपने दिल की बात कहने के साथ किसी को इंप्रेस करने की इच्छा है तो इन हार्ट टचिंग शायरी को भेजे और साथ में बोले गुड मॉर्निंग।

व्हाट्सएप के जरिए अक्सर लोग अपने खास के साथ बातचीत का सिलसिला बनाए रखते हैं। अगर आप भी अपने किसी खास या पार्टनर को सुबह का गुड मॉर्निंग खास अंदाज में बोलना चाहते हैं। तो उन्हें इन दिल को छू लेने वाली शायरियों के साथ मैसेज सेंड करें। इन शायरियों को पढ़कर ही वो खुश हो जाएंगे और आप से इंप्रेस भी। तो बस इन हार्ट टचिंग शायरी के साथ मोहब्बत को बोले गुड मॉर्निंग।
Heart Touching Shayari for Good Morning
उसे बोल दो कि मेरे ख्वाबों में ना आया करे,
रोज आँख खुलती है और दिल टूट जाता है।
सजा तो मुझे मिलना ही थी मोहब्बत में,
मैंने भी तो कई दिल तोड़े थे तुझे पाने के लिए
पलकों की हद को तोड़ कर दामन पे आ गिरा,
एक अश्क़ मेरे सब्र की तौहीन कर गया….
मैं तेरे नसीब कि बारिश नहीं जो तुझपे बरस जाऊं,
तुझे तक़दीर बदलनी होगी मुझे पाने के लिए..........!!!
जो न मानो तो फिर तोल लेना तराजू के पलड़ों पर,
तुम्हारे हुस्न से कई ज्यादा मेरा इश्क भारी है..........!!!
तूम्हारे बाद मेरा कोन बनेगा हमदर्द,
मैंने अपने भी खो दिए.. तुम्हे पाने कि जिद में ....…!!!
मोहब्बत भीख है शायद,
बड़ी मुश्किल से मिलती है.......!!!
गुनाह है गर इश्क तो,
कबूल है मुझे हर सज़ा इश्क की
काश !!
किस्मत भी नींद की तरह होती,
हर सुबह खुल जाती…..
क्यूं शर्मिंदा करते हो रोज,
हाल हमारा पूछ कर,
हाल हमारा वही है जो तुमने बना रखा है......!!!
कल एक फ़कीर ने मेरी आंखों में झांक के बोला,
ऐ बन्दे तू तो बहुत खुशमिजाज़ था… इश्क़ होने से पहले……!!!
एक तरफ एक क़ातिल है,
एक तरफ एक हसीना,
मै क़ातिल की तरफ गया,
सोचकर की वो एक ही बार मौत देगा.......!!
वो तो कह कर चली गयी की मुझे कल से भूल जाना,
सदियों से में "आज" को रोक कर बैठा हूँ.
तू रूठी रूठी सी रहती है ऐ जिंदगी,
कोई तरकीब बता तुझे मनाने की,
मैं सांसें गिरवी रख दूंगा अपनी,
बस तू कीमत बता मुस्कुराने की।
