Anniversary Wishes: भाई-भाभी को शादी की सालगिरह पर भेजें ये प्यार भरे शुभकामना संदेश
Happy Anniversary Wishes For Bhai-Bhabhi: अगर आप भी अपनी भाई और भाभी की शादी की सालगिरह पर बधाई संदेश भेजना चाहते हैं तो यहां देखिए कुछ शानदार मैसेज हिन्दी में।

Anniversary Wishes In Hindi: शादीशुदा लोगों के लिए शादी की सालगिरह काफी खास होती है। इस दिन को खास बनाने के लिए कपल्स स्पेशल प्लानिंग करते हैं। इस खास दिन पर आपको अपनों द्वारा खूब शुभकामनाएं मिलती हैं। अगर आप अपने भाई-भाभी को शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखिए कुछ शानदार मैसेज-
भाई-भाभी के लिए एनिवर्सरी विशेज
आपकी जोड़ी रब ने है
कुछ ऐसी बनाई
साथ रहे आप दोनों हमेशा,
हर दिल दे रहा बधाई।
शादी की सालगिरह मुबारक हो भाई एंड भाभी
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,
एक दूसरे के साथ रहते हो पूरे,
हमेशा बना रहे आपका साथ,
बस यही है मेरे रब जी से मांग।
हैपी एनिवर्सरी भाई-भाभी
गहरा है ये शादी का रिश्ता
बन्धन है ये प्यारे दो दिलों का
हमारी है शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यही
बना रहे आप दोनो का साथ सदा यूं हीं।
हैपी एनिवर्सरी भाई-भाभी
जीवन की बगियां हरी रहे,
जीवन में खुशियां भरी रहें,
यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,
सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
हैपी एनिवर्सरी भाई-भाभी
गागर से लेकर सागर तक,
प्यार से लेकर विश्वास तक,
जीवन भर आपकी जोड़ी सलामत रहे,
इसी दुआ के साथ शादी की सालगिरह मुबारक हो।
हैपी एनिवर्सरी भाई-भाभी
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी,
खुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी,
गम का साया कभी आप पर ना आये,
दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूं ही मुस्कुराएं
सालगिरह मुबारक हो
हर खुशी से नवाजे आपको खुदा,
हर दुःख से बचाये आपको खुदा,
आप दोनों की जोड़ी बनाये रखे खुदा।
हैपी एनिवर्सरी भाई-भाभी
Anniversary Wishes: बेटी-दामाद को एनिवर्सरी विश करने के लिए भेजें ये शानदार मैसेज