Notification Icon

Happy Rose Day 2023 Images: हैप्पी रोज डे पर पार्टनर को भेजें ये तस्वीरें, दिन बन जाएगा स्पेशल

Rose Day 2023 Images: वैलेंटाइन वीक की शुरुआत वैलेंटाइन डे से एक हफ्ते पहले ही हो जाती है। इस हफ्ते के पहले दिन रोज डे मनाया जाता है। इस दिन लवर को इमेज के जरिए विश करें। यहां देखें हैप्पी रोज डे इमेज

Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Feb 2023 02:33 PM
share Share

Rose Day 2023 Images in Hindi: वैलेंटाइन वीक शुरू हो गया है और दुनिया भर के प्रेमी अपने पार्टनर के साथ जश्न मनाने के लिए तैयार हैं। इस हफ्ते के पहले दिन हर कोई रोज डे मना रहा है। रोड डे पर गुलाब देने के अलावा आप अपने पार्टनर या क्रश के साथ दिल को छू लेने वाले मैसेज शेयर कर अपनी फीलिंग्स जाहिर कर सकते हैं। यहां वैलेंटाइन डे से जुड़ी इमेज हैं जो आप पार्टनर और दोस्त के साथ शेयर कर सकते हैं।

गुलाब जैसी हो,
गुलाब लगती हो,
हल्का सा जो मुस्कुरा दो,
तो लाजवाब लगती हो.
हैप्पी रोज डे

प्यार के समुन्द्र में सब डूबना चाहते हैं,
प्यार में कुछ खोते हैं तो कुछ पाते हैं,
प्यार तो एक गुलाब है जिसे सब तोड़ना चाहते है,
हम तो इस गुलाब को चूमना चाहते हैं।
हैप्पी रोज डे

काश गुलाब भेजता कोई मेरे लिए भी,

हम तो कब से इश्क की महक के इंतजार में हैं! 
हैप्पी रोज डे

आपके होठो पर सदा खिलता गुलाब रहे
खुदा ना करे आप कभी उदास रहे
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे
आप जिन्हें चाहे वोह सदा आपके पास रहे।
हैप्पी रोज डे

वो सारे अदब रखती है,
उसको किताब क्या देना,
जो ख़ुद में एक फूल हो,
उसको गुलाब क्या देना।
हैप्पी रोज डे

 

अगर कुछ बनना है तो गुलाब के फुल बनो.
क्यों की ये फुल उस के हाथ मैं भी खुशबु छोड़ देता है
जो इसे मसल कर फेंक देता है
हैप्पी रोज डे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें