Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपHappy Rose Day 2023 Celebration Ideas to Make your partner feel special

Rose Day 2023: रोज डे पर इन तरीको से पार्टनर को फील कराएं स्पेशल, बड़े काम आएंगे ये आइडियाज

Happy Rose Day 2023 Celebration Ideas: रोज डे पर पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप कुछ चीजें कर सकते हैं। अपने पार्टनर को खास महसूस कराने के लिए देखें ये आइडियाज-

Rose Day 2023: रोज डे पर इन तरीको से पार्टनर को फील कराएं स्पेशल, बड़े काम आएंगे ये आइडियाज
Avantika Jain लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीMon, 6 Feb 2023 11:52 AM
हमें फॉलो करें

हर साल 14 फरवरी को मनने वाले प्यार के दिन को लोग अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते हैं। इस दिन से पहले ही कपल्स तैयारियां शुरू कर देते हैं। वैसे तो वैलेंटाइन डे 14 फरवरी को है और इस दिन को आने में अभी समय है लेकिन इस प्यार वाले दिन से पहले प्यार का हफ्ता शुरू हो जाता है। जिसमें कपल्स एक दूसरे को खुश करने और स्पेशल फील कराने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। अब कल यानी 7 फरवरी को रोज डे सेलिब्रेट किया जाएगा। इस दिन पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए यहां देखें आइडियाज- 

रोज डे सेलिब्रेशन आइडियाज (Rose Day Celebration Ideas)

यूं दें गुलाब 

वैसे तो रोज डे के दिन पार्टनर को फ्रेश गुलाब का फूल दिया जाता है। लेकिन ये फूल कुछ दिन में सड़ जाता है और ना चाहते हुए भी अपने प्यार के दिए हुए गुलाब को आपको फेंकना पड़ता है। ऐसे में आप पार्टनर को जेल बेस्ड फूलों का एंटीक दे सकते हैं। 

 

रोड ट्रिप 

पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए आप पार्टनर के साथ एक दिन का रोड ट्रिप कर सकते हैं। अगर आप दिल्ली में रहते हैं तो आस-पास की जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं।  पार्टनर के साथ इस समय को यादगार बनाने के लिए कुछ लव सॉन्ग सुनें और ट्रिप को एंजॉय करें। 

 

स्पेशल मैसेज

गुलाब के फूल के साथ आप पार्टनर के लिए एक स्पेशल मैसेज वाला कार्ड लिख सकते हैं। इसमें कुछ शानदार प्यार भरे मैसेज लिखें और फिर अपने पार्टनर को फूलों के साथ दें।

 

टेस्टी फूड 

पार्टनर को स्पेशल फील करवाने का सबसे अच्छा और आसान तरीका यह है कि आप उनके लिए कुछ टेस्टी और हेल्दी खाना पकाएं। डिनर टेबल पर केंडल लगाएं और बस पार्टनर के साथ बैठ कर खाएं।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें