Happy Propose Day 2023: प्रपोज डे पर पार्टनर को भेजें ये शायरी, इश्क का इजहार करना होगा आसान
Propose Day 2023 Wishes: अगर आपको किसी से बेहद मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो प्रपोज डे के खास मौके पर उन्हें शायरी के साथ प्रोपोज कर दीजिए। यहां देखिए हिंदी की शायरियां-

इस खबर को सुनें
Propose Day 8 February: वैलेंटाइन वीक के दूसरे दिन यानी 8 फरवरी को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट किया जाता है। इस खास दिन पर कपल्स एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करते हैं। अगर आपको किसी से बेहद मोहब्बत है और उसे इस बात को बताना चाहते हैं, तो बिना देर किए इस दिन उन्हें प्रपोज कर दीजिए।प्रपोज डे पर अपने प्यार का इजहार करने के लिए आप कुछ बेहतरीन शायरियां यहां देख सकते हैं।
1) मेरी सारी हसरतें मचल गईं
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए।
हैप्पी प्रोपोज डे
2) अगर तुम न होते तो गजल कौन कहता,
तुम्हारे चेहरे को कमल कौन कहता,
यह तो करिश्मा है मोहब्बत का,
वर्ना पत्थर को ताज महल कौन कहता।
हैप्पी प्रोपोज डे
3) प्यार क्या है ना पूछो तुम मुझसे,
क्या बताने से मान जाओगे?
यूं बताने से फायदा भी नहीं,
कर के देखो तो जान जाओगे।
हैप्पी प्रोपोज डे
4) दिल ये मेरा तुमसे प्यार करना चाहता हैं।
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
देखा है जब से तुम्हें मेने मेरे ए-सनम।
सिर्फ तुम्हारा ही दीदार करने को दिल चाहता हैं।
हैप्पी प्रोपोज डे
5) कसूर तो था ही इन निगाहों का,
जो चुपके से दीदार कर बैठा,
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इजहार कर बैठी
हैप्पी प्रोपोज डे
6) दिल करता हैं जिन्दगी तुझे दे दूं,
जिन्दगी की सारी खुशियां तुझे दे दूं,
दे दे अगर तू मुझे भरोसा अपने साथ का,
तो यकीन मान अपनी सांसे भी तुझे दे दू
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?
7) मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए।
हैप्पी प्रोपोज डे 2023
8) नजारे मिले तो प्यार हो जाता हैं,
पलके उठे तो इजहार हो जाता हैं,
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
जिन्दगी का हकदार हो जाता है।
क्या तुम मेरी वैलेंटाइन बनोगी?
9) नाजुक सी मोहब्बत है,
शीशे सी कहानी है,
मैं उसका दीवाना हूं,
वो मेरी दीवानी है!
हैप्पी प्रोपोज डे 2023
10) कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आंखों से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
हैप्पी प्रपोज डे
11) उन्हें चाहना हमारी कमजोरी है,
उन से कह न पाना हमारी मजबूरी है,
वो क्यूं नहीं समझते हमारी खामोशी को,
क्या प्यार का इजहार करना जरूरी है?
हैप्पी प्रपोज डे
यह भी पढ़ें: Propose Day 2023: फिल्मी अंदाज में इन तरीकों से करें पार्टनर को प्रपोज, दिल की बात कहने में नहीं लगेगा डर