Happy Propose Day 2023 Images: प्रपोज डे पर इन रोमांटिक इमेज के जरिए पार्टनर से करें इजहार-ए-मोहब्बत
Happy Propose Day 2023 Images In Hindi: वैलेंटाइन्स वीक की शुरूआत हो चुकी है। रोज डे के बाद अब कपल्स प्रपोज डे की तैयारी कर रहे हैं। इस खास दिन पर दिल की बात कहने के लिए पार्टनर को ये इमेजिस भेजें।

इस खबर को सुनें
Romantic Propose Day Images: वैलेंटाइन डे वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे होता है,ये हर साल 8 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन लव बर्ड्स और कपल्स अपने दिल की बात कहकर प्यार का इजहार करते हैं। हर कोई से अपने तरीके से सेलिब्रेट करता है। कुछ कपल्स इस दिन रोमांटिक डिनर पर जाते हैं तो कुछ आउटिंग पर जाते हैं। अगर आप अपने दोस्त से पहली बार प्यार का इजहार करने जा रहे हैं लेकिन कुछ बोल न पा रहे हों तो यहां इजहार ए इश्क के लिए खूबसूरत विश हैं, जिन्हें आकर्षक इमेज के जरिए आप अपने पार्टनर को व्हाट्सएप पर भेज सकते हैं। देखिए रोमांटिक इमेजिस-
1) मेरी सारी हसरतें मचल गईं
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए-दीवानगी क्या होगी,
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
हैप्पी प्रोपोज डे 2023

2) मुझे इन राहो में तेरा साथ चाहिए,
तन्हाईयो में तेरा हाथ चाहिए,
खुशियों से भरे इस संसार में तेरा प्यार चाहिए
हैप्पी प्रोपोज डे 2023

3) कुछ दूर मेरे साथ चलो
हम सारी कहानी कह देंगे
समझे ना तुम जिसे आंखों से
वो बात मुंह जबानी कह देंगे।
आई लव यू, हैप्पी प्रपोज डे

4) लड़की की नजरों में नजाकत होती हैं,
उसके इंकार में भी इजाजत होती है।
हमेशा पीछे पड़ जाओ जब तक हां ना बोले
क्योंकी देर से हां करना लड़कियों की आदत होती है!
हैप्पी प्रोपोज डे 2023

5) नजारे मिले तो प्यार हो जाता हैं
पलके उठे तो इजहार हो जाता हैं
न जाने क्या कशिश हैं चाहत में
के कोई अनजान भी हमारी,
जिन्दगी का हकदार हो जाता है।
हैप्पी प्रोपोज डे 2023

6) लोगों से सुनते थे मोहब्बत के अफसाने,
खवाब हमने भी देखे थे सुहाने,
प्यार क्या हैं ?
हम अक्सर सोचते थे
इस बात से हम अपने दिल को रोकते थे
लेकिन अब तुम्हे इस दिल में बसा कर
ये खता एक बार करना चाहता हैं
ये दिल तुम से प्यार करना चाहता हैं
अपनी मोहब्बत का इजहार करना चाहता है।
हैप्पी प्रोपोज डे 2023
Happy Propose Day 2023: प्रपोज डे पर पार्टनर को भेजें ये शायरी, इश्क का इजहार करना होगा आसान