फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ लाइफस्टाइल रिलेशनशिपFunny Birthday Wishes: बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये फनी मैसेज, पढ़ते ही आएगी हंसी

Funny Birthday Wishes: बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये फनी मैसेज, पढ़ते ही आएगी हंसी

Happy Birthday Wishes: दोस्तों के साथ हंसी-मजाक चलता है तो आप उनके जन्मदिन पर उन्हें फनी बर्थडे विश के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं। यहां देखिए दोस्त के जन्मदिन के लिए मजेदार बर्थडे विशेज।

Funny Birthday Wishes: बेस्ट फ्रेंड को बर्थडे विश करने के लिए भेजें ये फनी मैसेज, पढ़ते ही आएगी हंसी
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 29 Mar 2023 01:52 PM
ऐप पर पढ़ें

दोस्तों में हंसी मजाक चलता रहता है। चाहें एक दोस्त दूसरे का कितना ही मजाक क्यों ना उड़ा लें लेकिन फिर भी दोस्ती यूं ही नहीं टूटती। दोस्ती को लेकर कई मिसालें दी जाती हैं, लाइफ में जब कुछ गड़बड़ होती है तब सबसे पहले दोस्त को ही याद किया जाता है। ऐसे में स्पेशल डेज पर भी दोस्तों को खास महसूस करवाना दूसरे दोस्तों का फर्ज होता है। अपने दोस्तों के जन्मदिन पर आप इन फनी बर्थडे विश के साथ शुभकामनाएं दे सकते हैं।

यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड को प्यार भरे अंदाज में देनी है बर्थडे की शुभकामनाएं, यहां देखें शायरी मैसेज

- रातें तुम्हारी चमक उठे, 
दमक उठे मुस्कान, 
बर्थडे पर मिल जाए, 
LED बल्ब का सामान।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

- बर्थडे पर आपको, 
भेज रहे ऐसा गिफ्ट, 
कि गिफ्ट के अंदर ही, 
आप हो जाओ शिफ्ट।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

-आज तुम्हारे जन्मदिन पर, 
मैं यही करता हूं विश, 
चींटी से लेकर हाथी तक, 
सब करें तुम्हें किस।
हैप्पी बर्थडे प्रिय दोस्त

- खुदा करे कि बर्थडे पर, 
आप हो जाओ इतने फनी, 
कि लुटा दो हम पर आपका सारा मनी।
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

- बर्थडे मनाओ तुम, 
बड़े धूम धाम से कि नाचते नाचते, 
गिर पड़ो धड़ाम से। 
हैप्पी बर्थडे दोस्त 

- तुम अपना जन्मदिन क्यों नहीं मनाते हो, लगता है अपनी उम्र तुम सबसे छुपाते हो।
हैप्पी बर्थडे

- अपनी असली उम्र ना किसी से छुपाओ,
केक पर मोमबतियां ठीक से गिनकर लगाओ।
हैप्पी बर्थडे

- हंसते रहे आप करोड़ों के बीच, 
लिखते रहे आप लाखों के बीच, 
रोशन रहे आप हजारों के बीच, 
जैसे सूरज है इतने सितारों के बीच, 
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई।

- आज से आने वाली घड़ियां, 
करे तुम्हारा रोशन फ्यूचर, 
गर्लफ्रेंड भी तुम्हारी कहे, 
हेप्पी बर्थ डे ब्रदर

स्पेशल फ्रेंड के बर्थडे को बनाना है यादगार तो भेजें ये विशेज, पढ़कर दोस्त को मिलेगी खुशी

पढ़े Lifestyle tips in Hindi लाइफस्टाइल न्यूज के अलावा लेटेस्ट travel tips, fashion trends और Health Tips