फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning Wishes: 'जिस पल आप हार मानने की सोचते हैं'... सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes: 'जिस पल आप हार मानने की सोचते हैं'... सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes: अपने करीबियों के दिन की शुरुआत पॉजिटिव और खुशनुमा तरीके से करने के लिए उन्हें ये मोटीवेशनल मैसेज भेजें। ये एक ऐसी छोटी सी अच्छी शुरुआत है जो आपके और आपके अपनों के जीवन में बड़ा बदल

Good Morning Wishes: 'जिस पल आप हार मानने की सोचते हैं'... सुबह को खास बना देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
Manju Mamgainलाइव हिन्दुस्तान टीम,नई दिल्लीMon, 02 Oct 2023 08:38 AM
ऐप पर पढ़ें

Good Morning Messages: सुबह-सुबह जब कोई अपना प्यार से गुड मॉर्निंग बोलता है, तो दिन बेहद खूबसूरत बन जाता है। प्यार से कहा गया गुड मॉर्निंग सामने वाले व्यक्ति के भीतर एक नई ऊर्जा पैदा करने के साथ उसे अपनेपन का अहसास भी करवाता है। अगर आप भी सुबह-सवेरे अपने किसी खास को गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो ये खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज आपकी मदद कर सकते हैं। 

-सूरज तू उनको मेरा पैगाम देना
खुशी का दिन और हंसी की शाम देना
जब वो पढ़े प्यार से मेरे इस पैगाम को
तो उनके चेहरे पे प्यारी सी मुस्कान देना !
Good Morning Dear !

-किरण चाहे सूर्य की हो या आशा की 
जब भी निकलती है तो सभी अंधकारो को मिटा देती है..!!

-हंसता हुआ मन और हंसता हुआ चेहरा यही जीवन की सच्ची संपत्ति है 
हमेशा हस्ते रहिए और मुस्कुराते रहिए 
Good Morning

-ताजी हवा में फुलो की महक हो,
पहली किरण में चिड़ियो की चहक हो,
जब भी खोलो तुम अपनी पलके,
उन पलकों में बस खुशियों की झलक हो !

-जिन्दगी मिली है जीने के लिए,
उसको हंस के जियो,
क्योकि आपको खुश देखकर,
हम भी तो खुश होते हैं।
शुभ प्रभात

-आज प्यारी सुबह मुझे बोली,
उठ देख क्या नजारा है।
मैने कहा, रुक पहले उसे मैसेज भेज दूं,
जो इस सुबह से भी प्यारा है,
Good Morning

-जिस पल आप हार मानने की सोचते हैं, 
उसी पल उस कारण को याद कर लें 
जिसकी वजह से आप अब तक डटे हुए थे।
Good Morning

-आज सुबह जब आपने अपनी आंखें खोली, 
कोई अपनी आख‍िरी सांस ले रहा है… 
ईश्‍वर का शुक्रिया कहें कि उसने आपको एक और दिन दिया है। 
इसे बर्बाद ना करें!
Good Morning

-शुरुआत करने के लिए महान बनने की जरूरत नहीं है, 
लेकिन महान बनने के लिए शुरुआत करने की जरूरत है। 
उठो और पूरे उत्‍साह के साथ दिन को बेहतर बनाओ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें