फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपCourtship Period Tips: बेहद नाजुक होता है सगाई और शादी के बीच का 'गोल्डन पीरियड', भूल से भी ना करें ये गलतियां

Courtship Period Tips: बेहद नाजुक होता है सगाई और शादी के बीच का 'गोल्डन पीरियड', भूल से भी ना करें ये गलतियां

सगाई और शादी के बीच का टाइम कपल्स के लिए जितना स्पेशल होता है उतना ही नाजुक भी होता है। शादी से पहले एक दूसरे को जानना बहुत जरूरी होता है लेकिन कुछ बातों का ध्यान रखना भी जरूरी है।

Courtship Period Tips: बेहद नाजुक होता है सगाई और शादी के बीच का 'गोल्डन पीरियड', भूल से भी ना करें ये गलतियां
टीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 16 May 2022 02:44 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

सगाई और शादी के बीच का टाइम कपल्स के लिए जितना स्पेशल होता है उतना ही नाजुक भी होता है। रिश्ता जुड़ने के बाद दो लोग एक दूसरे को समझने के फेज में आ जाते हैं। इस गोल्डन टाइम में एक दूसरे पर प्यार का खुमार चढ़ने लगता है और साथ ही फ्यूचर को लेकर प्लानिंग भी काफी हद तक शुरू हो जाती है। शादी से पहले दोनों अपने रिश्ते में कंफर्टेबल होने की कोशिश में लगे होते हैं लेकिन अक्सर ऐसा करने के चक्कर में ऐसी लापरवाही या अंजाने में गलती कर बैठते हैं कि शादी टूटने तक की नौबत आ जाती है। शादी से पहले एक दूसरे को जानना जरूरी है लेकिन साथ ही सतर्क रहना भी जरूरी होता है। हम आपको कुछ ऐसी बाते बता रहे हैं, जो कपल्स को सगाई के बाद व शादी से पहले जरूर ध्यान रखनी चाहिए।

हमेशा रहें ओरिजिनल - सगाई के बाद लड़का-लड़की का बातचीत करना और मिलना-जुलना तो एक आम बात है। ऐसे में एक दूसरे को इम्प्रेस करने के लिए अक्सर कपल्स कुछ बातें बढ़ा-चढ़ा कर या झूठ बोल देते हैं। ध्यान रहे, ऐसा करने से इस समय तो सामने वाला आपसे खुश हो जाएगा लेकिन शादी के बाद आपके झूठ के बारे में पता चलेगा तो इससे रिश्ते पर नकारात्मक असर भी पड़ सकता है।

कुछ बातें शादी के बाद के लिए रखें - इस गोल्डन पीरियड में कपल्स एक दूसरे के बारे में जानने के लिए बेकरार रहते हैं और दिन रात बातें करने लगते हैं। शादी के पहले एक दूसरे को जानें लेकिन कुछ शादी के बाद के लिए भी रखें। शादी से पहले आपस में बातें करनी चाहिए लेकिन अपने बारे में हर बात अपने होने वाले लाइफ पार्टनर को तुरंत नहीं बता देनी चाहिए।

ईमानदारी है जरूरी - जब आप एक दूसरे के बारे में बातें करें या अपनी-अपनी आदतों, स्वभाव और पसंद और नापसंद के बारे में बताएं तो जरूरी है कि उस समय आप ईमानदार रहें। ऐसा करने से आपसी समझ भी बढ़ेगी और रिश्ते में मिठास भी आएगी।

फिजिकल होने से बचें - सगाई और शादी के बीच जब भी आप मिलें तो इंटिमेट होने से बचना चाहिए। ऐसा करना आपके रिश्ते में आगे जाकर नुकसानदेह हो सकता है। शादी से पहले ऐसा कदम उठाने से पहले एक बार जरूर सोचना चाहिए।

 हुकुम चलाना - अक्सर कपल्स के बीच होता है कि वो एक दूसरे पर जरूरत से ज्यादा हुकुम चलाते हैं। शादी से पहले ऐसा करने से बचना चाहिए और हमेशा एक दूसरे को बराबर सम्मान देना चाहिए। आपसी सहमति से फैसला लें, ऐसा करने से हमेशा रिश्ते में मिठास बनी रहती है।

यह भी पढ़ें : Relationship Tips: महिलाओं की इन आदतों से चिढ़ते हैं मर्द, रिश्ता टूटने तक पहुंच जाती है बात

यह भी पढ़ें : Relationship Tips: लड़कों की इन आदतों की कायल होती हैं लड़कियां, दिल दे बैठती हैं तुरंत

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें