Good Morning Wishes: 'गैरों पर किया विश्वास'...संघर्षों से लड़ने का हौसला देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning Wishes: अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने पार्टनर को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते हैं। तो हम यहां लेकर आए हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज आपके
Good Morning Wishes In Hindi: जिंदगी में कई बार ऐसे मुकाम आते हैं जहां से आगे बढने के लिए व्यक्ति को हौसले की जरुरत पड़ती है। अगर आप भी अपनी जिंदगी में संघर्ष कर रहे हैं तो आपको हौसला देंगे ये खूबसूरत गुड मार्निंग मैसेज। जिन्हें पढ़ने के बाद आपकी सुबह और जिंदगी खुशनुमा हो जाएगी।
-रोज रोज गिर कर भी मुक्कमल खड़े हैं,
ऐ जिन्दगी देख मेरे हौसले तुझसे भी बड़े हैं
-गैरों पर किया विश्वास हौसला तोड़ देता है,
खुद पर किया विश्वास तो हौसला रिकार्ड तोड़ देता है।
-डर मुझे भी लगा फासला देखकर
पर मैं बढ़ता गया रास्ता देखकर
खुद-ब-खुद मेरे नजदीक आती गई
मेरी मंजिल मेरा हौसला देखकर।
-मुश्किलें आपको खत्म करने के लिए नहीं ,
आपको बनाने के लिए जिंदगी में आती हैं !
Good Morning
-अगर जीवन में सफल होना है तो कड़ी मेहनत पर विश्वास करों,
किस्मत की आजमाईश तो जुए में होती हैं।
गुड मॉर्निंग
-तूफान में ताश का घर नहीं बनता,
रोने से बिगड़ा मुकद्दर नहीं बनता।
दुनिया को जीतने का हौसला रखो,
एक हार से कोई फ़क़ीर और
एक जीत से कोई सिकन्दर नही बनता ।
-इस से बेहतर कर दिखायेंगे,
हौसले में कमी नहीं,
एक ख्वाब टूटा है
पर कोशिशें थकी नहीं।
-शख्स बनकर नहीं बल्कि शख़्सियत बनकर जियो
क्योंकि शख्स तो एक दिन मर जाता है ,
लेकिन शख़्सियत हमेशा जिंदा रहती है।
-जीवन की सबसे बड़ी खुशी,
उस काम को करने में है,
जिसे लोग कहते हैं,
तुम नहीं कर सकते
गुड मॉर्निंग
-गलती से घबराना नहीं चाहिए,
बल्कि गलती से सबक लेकर आगे बढ़ना चाहिए,
गुड मॉर्निंग
-हौसले के तरकस में
कोशिश का वो तीर जिंदा रखो,
हार जाओ चाहे जिंदगी में सब कुछ
लेकिन फिर से जीतने की उम्मीद जिंदा रखो।
गुड मॉर्निंग
-कल का दिन किसने देखा है,
इसलिए आज का दिन भी खोएं क्यों?
जिन घड़ियों में हंस सकते हैं,
उन घड़ियों में रोएं क्यों?
आपका दिन शुभ हो!
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।