फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपGood Morning Wishes खूबसूरत शायरी के साथ दोस्तों को कहें गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes खूबसूरत शायरी के साथ दोस्तों को कहें गुड मॉर्निंग

Good Morning Wishes आजकल की वर्चुअल दुनिया में लोग आमने-सामने तो किसी से मिलते नही हैं। ऐसे में अपनों और पुराने दोस्तों को याद रखने और खुद की याद दिलाने का सबसे अच्छा माध्यम है गुड मॉर्निंग मैसेज। ज

Good Morning Wishes खूबसूरत शायरी के साथ दोस्तों को कहें गुड मॉर्निंग
Aparajitaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीFri, 22 Sep 2023 05:57 AM
ऐप पर पढ़ें

आजकल की वर्चुअल दुनिया में लोग आमने-सामने तो किसी से मिलते नही हैं। ऐसे में अपनों और पुराने दोस्तों को याद रखने और खुद की याद दिलाने का सबसे अच्छा माध्यम है गुड मॉर्निंग मैसेज। जिसकी मदद से आप ना केवल बातों का सिलसिला बढ़ा सकते हैं बल्कि उनकी हाल-ए-खबर भी रख सकते हैं। तो अगर आप अपने दोस्तों को हमेशा जेहन में रखते हैं तो इन गुड मॉर्निंग मैसेज को भेजें। जो आपका दिन बना देंगे।

Good Morning Wishes In Hindi

हँसना हँसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी, 
कोई याद करे या न करे, 
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।

पलकें झुका कर सलाम करते हैं, 
हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते हैं, 
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना, 
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।

खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना, 
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना, 
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना, 
इसलिये हर रोज़ सुबह हम से Good Morning कहना।

दिल ने कहा कोई याद कर रहा है, 
मैंने सोचा दिल मज़ाक कर रहा है, 
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।

सुबह-सुबह ये कलियां सब खिल जाती हैं,
हमे तो तेरी यादों की गलियां मिल जाती हैं,
तुझसे मुलाकात तो हमारी कभी होती नही,
लेकिन सूरज की पहली किरण के साथ एक आस तो मिल जाती है।

ज़िन्दगी में सुबह की ताजी हवा और फूलों की महक रहे,
सूरज की पहली किरण और चिड़ियो की चहक रहे,
जब रोज सुबह आप अपनी आँखें खोलें,
तो उन आँखों मे बस खुशियों की झलक रहे।

रोज सुबह उठकर ऊपर वाले का नाम लिया करो,
रोज सुबह ताज़ा हवा का जाम लिया करो,
रोज सुबह अपना मोबाईल थाम लिया करो,
रोज सुबह मोबाइल पर हमसे प्यारा सा पैगाम लिया करो।

आप हर सुबह मुस्कुराते रहो,
आप हर शाम गुनगुनाते रहो,
हम तो खुदा से यही दुआ करते हैं,
आप जिससे भी मिलो आप उसकी यादों में रहो।

जरा इस सुबह की रौनक तो देखो,
उसकी दिल मे बसी तस्वीर को तो देखो।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें