दिन को बनाना है खास तो सुबह की शुरुआत करें इन प्यार भरी Good Morning Shayri के साथ
Good Morning Shayri: सुबह की शुरुआत अगर अच्छी बातों से होती है तो पूरा दिन अच्छा ही गुजरता है। अगर आप अपने खास दोस्त और दिल के करीब का दिन बनाना चाहते हैं तो उन्हें ये प्यारभरी शायरी भेजें।
हर सुबह लाइफ में नई उमंग लेकर आती हैं। लेकिन कुछ लोगों का जीवन संघर्ष और कठिनाईओं में बीत रहा होता है। ऐसे लोगों के दिन की शुरुआत थोड़ी एनर्जी वाली और प्यार से भरी चाहते हैं तो उन्हें अच्छे-अच्छे गुड मॉर्निंग मैसेज भेजें। जिन्हें पढ़कर उनको खुद में पॉजिटिव एनर्जी महसूस हो और वो अपने काम में आगे बढ़ सकें। अपने दिल के करीब और खास दोस्तों को ये शानदार गुड मॉर्निंग मैसेज भेजकर उनका दिन बना दें।
Best Good Morning Messages In Hindi
हंसना हंसाना ये कोशिश है मेरी,
सबको खुश रखना चाहत है मेरी,
कोई याद करे या न करे,
हर किसी को याद करना आदत है मेरी।
मुस्कुराहट का कोई मोल नही होता है,
रिश्तों का कोई तोल नही होता है,
इंसान तो मिल जातें है हमें हर मोड़ पर,
लेकिन हर कोई आप की तरह अनमोल नही होता है।
पलके झुका कर सलाम करते हैं,
हम तहे दिल से आपके लिए दुआ करते हैं,
कुबूल हो तो बस मुस्कुरा देना,
हम ये प्यारा सा दिन आपके नाम करते हैं।
खुशबू बन कर मेरी सांसो में रहना,
लहू बन कर मेरी रग रग में बहना,
दोस्त होते हैं रिश्तों का अनमोल गहना,
इसलिये हर रोज सुबह हम से Good Morning कहना।
दिल ने कहा कोई याद कर रहा है,
मैंने सोचा दिल मजाक कर रहा है,
फिर आईं हिचकी मैंने सोचा,
अपना ही कोई मैसेज का इंतज़ार कर रहा है।
सुनहरी सी तारों वाली रातें बीत जाती हैं,
लवों पे वही प्यारी बातें फिर याद आती हैं,
तेरी मुलाकातें खुशियों से होती रहती हैं,
इसलिए मुस्कुरा कर दिन की शुरुआत होती है।
आपकी जिन्दगी में सदा गुलाब खिलते रहें,
आपके चेहरे पर सदा मुस्कुराहट खिलती रहें,
हमारा दिल सदा आपको दुआ दिया करता है,
आपके हर रास्ते पर सदा खुशियों की लहर मिलती रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।