Good Morning Messages: अपनों को Good Morning कहने के लिए बेस्ट हैं ये मैसज
Good Morning Messages: अपने खास दोस्तों, रिश्तेदारों और अपने से छोटे लोगों को सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग बोलना है तो उन्हें इन पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर शायरी को भेज सकते हैं। जिसे पढ़कर एनर्जी फील होगी।

सोशल मीडिया का जमाना है। ऐसे में लोग अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को भी चैटिंग और सोशल मीडिया के जरिए ही मिलते हैं। अगर आप लोगों को सुबह-सुबह गुड मॉर्निंग विश करना चाहते हैं तो इन शानदार मोटिवेशनल और पॉजिटिव एनर्जी से भरपूर शायरी को मैसेज में भेज सकते हैं। जिस पढ़कर हर किसी का दिन बन जाएगा। तो देर किस बात की भेज दें ये शानदार पॉजिटिव गुड मॉर्निग विशेज वाले मैसेज।
Good Morning Wishes
सूर्य बोलता नहीं उसका प्रकाश परिचय देता है
ठीक उसी प्रकार आप अपने बारे में कुछ न बोलें,
अच्छे कर्म करते रहे वही आपका परिचय देंगे।
हर नई सुबह का नया नज़ारा,
ठंडी हवा लेके आई पैगाम हमारा,
जागो, उठो, तैयार हो जाओ,
खुशियों से भरा रहे आज का दिन तुम्हारा।
– गुड मॉर्निंग
ये सुबह जितनी खूबसूरत है;
उतना ही खूबसूरत आपका हर एक पल हो;
जितनी भी खुशियाँ; आज आपके पास हैं,
उससे भी अधिक आने वाले कल में हों।
शुभ प्रभात
आपकी काबिलियत आपको कभी नहीं हराएगी
बशर्ते आप और काबिल बनते रहे।
गुड मॉर्निंग
दुनिया की सबसे अच्छी किताब
हम स्वयं हैं
खुद को पढ़ने की कोशिश कीजिए
सब समस्याओं का समाधान मिल जाएगा।
गुड मॉर्निंग
उगता सूरज यह कहता है,
जो जल्दी जगता है….
वही आगे बढ़ता है
जीवन में वही सफलता पाता है,
जो शख्स समय के
साथ-साथ चलता है
गुड मॉर्निंग
सवेरे-सवेरे सूर्य की किरणें अंधकार को हराकर आई हैं
तुम भी चल पड़ो मंजिल की ओर, यह पैगाम लाई हैं।
गुड मॉर्निंग
व्यक्ति अपने जीवन में तभी सफल हो पाता है
जब वह खुद की तुलना औरो से करना छोड़ देता है।
सुप्रभात
ज़िन्दगी की कठनाइयों से भाग जाना आसान होता है,
जिंदगी में हर पहलू इम्तेहान होता है,
डरने वालो को नही मिलता कुछ ज़िन्दगी में,
लड़ने वालों के कदमो में जहांन होता है।
बारिश की बूंदें भले ही छोटी हों.
लेकिन उनका लगातार बरसना
बड़ी नदियों का बहाव बन जाता है.
वैसे ही हमारे छोटे छोटे प्रयास भी
जिंदगी में बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं
Good Morning
यही जज्बा रहा तो मुश्किलों का हल भी निकलेगा,
जमीं बंजर हुई तो क्या वहीं से जल भी निकलेगा,
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी,
इन्हीं रातों के दामन से सुनहरा कल भी निकलेगा।
जिंदगी में आप कितनी बार हारे
ये कोई मायने नहीं रखता,
क्यूंकि आप जीतने के लिए पैदा हुए हैं!
Good Morning
अजीब दस्तूर है ज़माने का,
अच्छी यादें पेनड्राइव में,
और बुरी यादें दिल में रखते है।
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूंकि शाबासी और धोखा
दोनों पीछे से ही मिलते हैं।
दर्द, गम, डर जो भी है बस तेरे अंदर हैं.
खुद के बनाये पिंजरे से निकल कर देख
तू भी एक सिकंदर हैं.
Good Morning
