Good Morning Wishes: 'मुमकिन नही हर 'वक्त' मेहरबां रहे'...आत्मविश्वास से भर देंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज
Good Morning Wishes: अगर आप भी उन लोगों में शुमार हैं जो अपने पार्टनर को सुबह उठते ही गुड मॉर्निंग विशेज भेजना पसंद करते हैं। तो हम यहां लेकर आए हैं खूबसूरत गुड मॉर्निंग मैसेज। ये मैसेज आपके
Good Morning Wishes: अगर आप अपनी किस्मत के अंधेरों को दूर करके सफलता का स्वाद चखना चाहते हैं तो अपने दिन की शुरुआत इन मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज को पढ़कर करें। ये मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग विशेज आप अपने अपनों के साथ शेयर करके उनका भी हौसला और आत्मविश्वास बढ़ा सकते हैं।
-सफलता की एक खास बात है,
वो परिश्रम करने वालों को दिल दे बैठती है।
गुड मॉर्निंग
-सबसे भाग्यशाली इंसान वो है,
जिसके पास भूख से साथ खाना है,
नींद आने पर बिस्तर है,
और धन के साथ धर्म है।
गुड मॉर्निंग
-रख हौसला वो मंजर भी आएगा,
प्यासे के पास चलकर कुंआ भी आएगा,
हार कर ना बैठ ए मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और मिलने का मजा भी आएगा।
गुड मॉर्निंग
-वक्त भी हर किसी का बदलता है,
जब उम्मीदें खत्म हो जाती है,
तो समय सही वक्त बनकर हौसला देता है,
जब कोई ताकत नहीं होती।
गुड मॉर्निंग
-अवसर और सूर्योदय में एक ही समानता है..
देर करने वाले इन्हें खो देते हैं।
सुप्रभातम
-जिस दिन से तुमने खुद को स्वीकार कर लिया,
उस दिन से तुम्हारी जिंदगी बदल जाएगी।
गुड मॉर्निंग
-जीवन के सफर में किसी से जलना नहीं चाहिए,
बल्कि खुश होकर अपने संघर्षों को जीतना चाहिए।
गुड मॉर्निंग
-सफलता का मतलब है,
अपने सपनों को पूरा करना और अपनी जिन्दगी को खुशहाल बनाना।
गुड मॉर्निंग
-इंसान जल्दबाजी में उम्मीद को छोड़ जाता है,
उम्मीद कभी भी हमें छोड़ कर नहीं जाती है,
आपका दिन शुभ हो।
-उम्मीद से भरी एक नई सुबह में,
आपका स्वागत है !
सुप्रभात !
-परमात्मा कभी किसी का भाग्य नहीं लिखता।
जीवन के हर कदम पर हमारी सोच,
हमारा व्यवहार और हमारे कर्म ही हमारा भाग्य लिखते है….
-मुमकिन नही हर 'वक्त' मेहरबां रहे जिंदगी, कुछ 'लम्हे'
जीने का तजुर्बा भी सिखाते है
सुप्रभात
-अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत करो
और अगर अच्छा है तो किसी की मदद करो।
Good Morning
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।