Daughter's Day: बेटियों के व्यवहार से जुड़ी अनोखी बातें, शायद ही जानते हों आप
Daughter's Day 2023: सितंबर के चौथे रविवार को हर साल डॉटर्स डे मनाया जाता है। इस खास दिन पर आपको जरूर जानना चाहिए बेटियों से जुड़ी इन खास बातों को जो उनके व्यवहार का हिस्सा होती हैं।

इंटरनेशनल डॉटर्स डे हर साल भारत में सितंबर के चौथे रविवार को मनाया जाता है। तो इस बार ये रविवार है 24 सितंबर को। ये खास दिन बेटियों को समर्पित है। वैसे तो ग्लोबल लेवल पर भी डॉटर्स डे मनाया जाता है। लेकिन भारत में इस दिन को सेलिब्रेट करने का खास महत्व है। इसका कारण है इंडियन सोसाइटी, जहां बेटे का होना बेहद जरूरी होता है। ऐसे में भारत के कई हिस्सों में बेटियों को पैदा होने से पहले ही मार दिया जाता था। लेकिन सख्त कानून और समाज में बदलाव का नतीजा है कि बहुत सारे कपल्स अब सिंगल फीमेल चाइल्ड के पैरेंट्स है। वैसे तो हर किसी के लिए बेटे और बेटी दोनों प्यारे होते हैं। लेकिन अगर आप बेटी के पैरेंट्स हैं तो उसके व्यवहार से जुड़ी इन अनोखी बातों को जरूर जानना चाहेंगे।
बिना कहे समझ जाती है
बेटियां अक्सर माता-पिता की बिना कही हुई बातों को ही समझ जाती है। जबकि बेटे ऐसा नहीं कर पाते। दरअसल. बेटियां किसी भी सिचुएशन को बहुत ही गहराई से समझती हैं। ऐसे में माता-पिता की हर परेशानी को बिना बोले ही समझ जाती हैं।
पैरेंट्स से होता है गहरा इमोशनल कनेक्शन
बेटियां बेहद इमोशनल होती है और दिमाग से ज्यादा दिल से सोचती है। उनका ये इमोशनल व्यवहार पैरेंट्स के साथ गहराई से जुड़ा होता है। इसलिए बेटियों के माता-पिता को अपनी बेटी को बहुत ज्यादा समझाना नहीं पड़ता। यहां तक कि ज्यादातर घरों में बेटियां ही मां की बेस्ट फ्रेंड होती है। मां के सीक्रेट्स हो या फिर पापा की आंखों में तकलीफ, दोनों ही बेटियां आसानी से देख लेती है और समझती हैं।
नहीं करती डिमांड
बेटे जहां जिद्दी और हर वक्त डिमांड करने वाले होते हैं। वहीं बेटियां आमतौर पर जिद्दी या डिमांड नहीं करने वाली होती है। उनके व्यवहार में संतोष देखने को मिलता है। जो कि उसके भाईयों में बिल्कुल भी नहीं होता।
केयरिंग
बेटियां केयरिंग होती है और माता-पिता की तकलीफों को ना केवल समझती हैं बल्कि उसे दूर करने की भी कोशिश करती हैं। तभी तो बेटी की मां कभी भी बीमार होने की चिंता नहीं करती। क्योंकि उन्हें पता होता है कि उसकी बेटी सब संभाल लेगी।
