फोटो गैलरी

Hindi News लाइफस्टाइल रिलेशनशिपशादीशुदा जिंदगी में कभी नहीं होगी लड़ाई, बस रोजाना सुबह करें ये 5 चीजें

शादीशुदा जिंदगी में कभी नहीं होगी लड़ाई, बस रोजाना सुबह करें ये 5 चीजें

Morning Habits For Couples: शादीशुदा जिंदगी में थोड़ी बहुत नोकझोक चलती रहती है, लेकिन कपल्स के बीच ये लड़ाई में बदल जाती है। ऐसे में इसे अवॉइड करने के लिए इन मॉर्निंग हैबिट्स को अपनाएं।

शादीशुदा जिंदगी में कभी नहीं होगी लड़ाई, बस रोजाना सुबह करें ये 5 चीजें
Avantika Jainलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीMon, 18 Sep 2023 06:48 AM
ऐप पर पढ़ें

इन दिनों कपल्स के बीच सोच का मतभेद ज्यादा होता है, जिसकी वजह से लड़ाइयां बढ़ती जा रही हैं। एक अच्छी शादीशुदा जिंदगी जीने के लिए कपल्स को रोजाना की लाइफ में कुछ आदतों को अपनाना चाहिए। ये आदतें आपके रिश्ते को मजबूत बनाने में मदद करती हैं। इस आर्टिकल में हम उन 5 आदतों के बारे में बता रहे हैं जो हैपी शादीशुदा जिंदगी जीने में मदद करेंगी। 

रोजाना सुबह एक दुसरे से कहें ये दो शब्द 
शादीशुदा जिंदगी को मजबूत बनाने का सबसे आसान तरीका यह है कि आप दोनों रोजाना सुबह एक दूसरे को गुड मॉर्निंग विश करें। इन दो शब्दों को कहने से कपल्स को जुड़ाव महसूस हो सकता है। ऐसे में रोजाना सुबह गुड मॉर्निंग कहने की आदत बनाएं। 

चाय-कॉफी पीएं साथ 
अगर आप दोनों को अपने दिन की शुरुआत बेड टी के साथ करने की आदत है तो इसका मजा साथ में लें। ये भी एक सिंपल तरीका है अपनी शादीशुदा जिंदगी को मजबूत बनाने का। इस दौरान आप दोनों एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिता सकते हैं। वहीं इस दौरान आप एक दूसरे के साथ अच्छी बातचीत कर सकते हैं। 

सराहना करें
रिश्ते को स्ट्रॉन्ग बनाने के लिए ये सबसे अच्छा तरीका है, दोनों को एक दूसरे के प्रति आभार व्यक्त करना चाहिए। ऐसा करने से आपका पार्टनर फ्रेश फील कर सकता है। धन्यवाद एक छोटा शब्द है लेकिन ये आप दोनों की लाइफ में कमाल का बदलाव लेकर आ सकता है। 

सुबह करें बातचीत
बिजी लाइफस्टाइल के चलते पूरा दिन तो काम में निकल जाता है, लेकिन सुबह का समय ऐसा होता है जब आप दोनों साथ होते हैं। ऐसे में सुबह के समय अपने पार्टनर से बातें करें। ऐसा करने से बॉन्डिंग अच्छी होती है।

साथ करें ये काम 
सुबह के समय एक साथ टहलने जाए, या डेट नाइट शेड्यूल करें। एक-दूसरे के लिए समय निकालने से जुड़ाव बढ़ता है और आपका रिश्ता मजबूत होता है।

जया किशोरी से जानिए क्यों हो रहे हैं तलाक, लंबे समय तक साथ रहने के लिए शादी से पहले करें ये काम

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें