क्या वाकई दाढ़ी वाले मर्द होते है ज्यादा भरोसेमंद रोमांटिक पार्टनर?
रिलेशनशिप पर हुई एक हालिया स्टडी सफल रिश्ते के लिए एक अलग ही कसौटी तय करती है। बता दें, स्टडी के अनुसार किसी रिश्ते की सफलता दर काफी हद तक व्यक्ति के चेहरे पर नजर आने वाले बाल तय करते हैं।
हर लड़की की पहली ख्वाहिश होती है कि उसका पार्टनर स्वभाव से बेहद रोमांटिक और केयरिंग हो। अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने के लिए वो कभी पार्टनर के रूप-रंग पर ध्यान देती है तो कभी स्वभाव पर। लेकिन बात जब एक अच्छे रिलेशनशिप की होती है तो इन दोनों ही चीजों से ज्यादा जरूरी हो जाता है व्यक्ति का अच्छे व्यक्तित्व का होना। ये एक ऐसा गुण है, जिससे किसी भी हाल में समझौता नहीं किया जा सकता है। ऐसा हर रिश्ता जिसमें प्यार और सम्मान दोनो बने रहते हैं, लंबे समय तक चलता है। शायद ही कोई ऐसा व्यक्ति होगा जो इस बात से इनकार करता होगा। लेकिन रिलेशनशिप पर हुई एक हालिया स्टडी सफल रिश्ते के लिए एक अलग ही कसौटी तय करती है। बता दें, स्टडी के अनुसार किसी रिश्ते की सफलता दर काफी हद तक व्यक्ति के चेहरे पर नजर आने वाले बाल तय करते हैं। इस स्टडी में दिलचस्प बात यह बताई गई है कि, दाढ़ी रखने वाले पुरुष दाढ़ी नहीं रखने वाले पुरुषों की तुलना में अधिक 'स्थिर' रोमांटिक पार्टनर हो सकते हैं।
कहां हुई यह स्टडी
आर्काइव्स ऑफ सेक्शुअल बिहेवियर में प्रकाशित एक अध्ययन का हवाला देते हुए इस स्टडी में बताया गया है कि जो पुरुष दाढ़ी रखते हैं, वे जरूरी नहीं कि नए पार्टनर की तलाश में हों। ऐसे लोग अपने मौजूदा पार्टनर से खुश होते हैं। जबकि क्लीन शेव रहने वाले पुरुष अकसर एक नए साथी की तलाश में रहते हैं। बता दें, रिलेशनशिप पर हुए इस अध्ययन में 18 वर्ष से 40 वर्ष की आयु के बीच के करीब 414 पुरुष शामिल हुए।
दाढ़ी से क्या है कनेक्शन?
दाढ़ी वाले पुरुषों और रिश्तों के प्रति उनकी समझ को लेकर दिए गए निष्कर्ष के पीछे कई कारण बताए गए हैं। पहला तर्क यह दिया गया है कि दाढ़ी को बढ़ाने और संवारने में बहुत मेहनत लगती है। दाढ़ी को बढ़ाना मुश्किल और समय लेने वाला काम होता है। ऐसे में दाढ़ी रखने वाले पुरुष उनके अनुशासित और संयम वाले स्वभाव का संकेत देते हैं।
अध्ययन में यह भी बताया गया है कि व्यक्ति को अपना चेहरा साफ रखने के लिए बार-बार क्लीन शेव होना पड़ता है। लेकिन दाढ़ी के साथ चेहरे को साफ-सुथरा रखने के लिए फेशियल हेयर का जरूरत से ज्यादा ध्यान रखना पड़ता है। जिसमें अधिक मेहनत,संसाधन और समय लगता है। ऐसे में जो व्यक्ति अपनी दाढ़ी को अच्छी तरह मेंटेन रख सकता है वह साधन संपन्न व्यवस्थित व्यक्ति की कसौटी को पास कर सकता है।
अध्ययन के अनुसार, चेहरे पर दाढ़ी रखने वाले मर्द रिलेशनशिप में आने के बाद अपने रोमांटिक रिश्ते और परिवार पर ध्यान केंद्रित रखते हैं। इस स्टडी के अनुसार तो, अगली बार जब आप डेट पर जाएं, तो ऐसे आदमी के साथ समय बिताने पर विचार करें जिसके चेहरे पर बाल हों।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।