Raksha Bandhan Gift Ideas: रक्षाबंधन पर बजट है कम तो प्यारी बहन को दें ये गिफ्ट
Rakshabandhan Special Gift Ideas: रक्षाबंधन पर बहन को देने के लिए बजट कम है तो परेशान ना हों। इन प्यारे और थॉटफुल गिफ्ट को देखकर बहन जरूर खुश हो जाएगी।
Raksha Bandhan Special: रक्षाबंधन पर बहन को गिफ्ट और शगुन देने का रिवाज हमेशा से चला आ रहा है। लेकिन इस साल आपका बजट कम है और आप कुछ एक्सपेंसिव गिफ्ट अपनी बहन को नहीं दे पा रहे। तो परेशान होने की जरूरत नहीं। इन पर्सनलाइज्ड गिफ्ट आइटम्स को भी बहन को दे सकते हैं। एक हजार रुपये के अंदर ही आपको आसानी से कई तरह के गिफ्ट ऑप्शन मिल जाएंगे। जिसे देखकर बहन जरूर खुश हो जाएगी। तो देर ना करें और इन गिफ्ट को खरीदकर रख लें।
Raksha Bandhan Special Gift Ideas
पर्सनलाइज्ड ज्वैलरी पीस
अगर बजट नही है तो गोल्ड या सिल्वर की ज्वैलरी ना खरीदकर आप मार्केट में मिलने वाली सिंपल पर्सनलाइज्ड आर्टीफिशियल ज्वैलरी खरीद सकते हैं। खास नाम के लेटर, नाम या फिर किसी फेवरेट चीज को नेकपीस के लॉकेट में फिक्स करवाएं और गिफ्ट में दें। बहन इस प्यारे से गिफ्ट को देखकर जरूर खुश हो जाएगी।
फिटनेस रिस्ट बैंड
बहन की फिटनेस का ध्यान रखने के साथ ही आप गिफ्ट भी कम बजट में दे सकते हैं। काफी तरह के फिटनेस बैंड, रिंग ऑनलाइन एक हजार तक मिल जाएंगे।
होम डेकोर आइटम
बहन को खुश करना है तो उसके प्यारे से घर को सजाने के लिए कोई होम डेकोर आइटम दें। 500 से 1000 रुपये के अंदर आसानी से होम डेकोर आइटम मिल जाएंगे। जिसे देखकर बहन जरूर खुश होगी।
स्किन केयर प्रोडक्ट
वैसे तो स्किन केयर प्रोडक्ट का पूरा किट मंहगा मिलता है। लेकिन कई बार छोटे साइज के पैकेट वाले प्रोडक्ट आपको बजट में मिल जाएंगे। स्किन केयर प्रोडक्ट के किट को भी रक्षाबंधन वाले दिन गिफ्ट में दिया जा सकता है।
हैंडबैग
लेडीज को ज्वैलरी और एक्ससेरीज के खास लगाव होता है। बहन को खुश करना है वो भी बजट में तो सुंदर सा हैंडबैग दें। भले ही वो डिजाइनर ना हो लेकिन अच्छी डिजाइन के बैग जरूर पसंद आएगा। तो देर ना करें इन गिफ्ट आइटम्स को बजट में देखकर खरीद लें। रक्षाबंधन का सेलिब्रेशन दोगुना हो जाएगा और बजट की भी टेंशन नहीं रह जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।