वैलेंटाइन डे से पहले क्रश को इंप्रेस करने के लिए अपना लें ये साइकोलॉजिकल टिप्स
How To Attract Your Crush: वैलेंटाइन वीक में अकेले नहीं रहना चाहते और मन ही मन किसी को पसंद करते हैं, तो अपनी क्रश को इन टिप्स की मदद से इंप्रेस कर लें।

स्कूल, कॉलेज या ऑफिस, क्रश तो कहीं पर भी हो सकता है और अपने क्रश का अटेंशन पाना सबसे मुश्किल काम लगता है। क्योंकि इस प्रोसेस में कई बार आपको इम्बेरसमेंट का सामना करना पड़ता है। लेकिन फिर भी अपने पहले से प्यार का अटेंशन पाने के लिए कॉन्फिडेंस और पूरी लगन चाहिए होती है। इस वैलेंटाइन अगर आप अपनी क्रश गर्ल का अटेंशन पाना चाहते हैं और उसे अट्रैक्ट करना चाहते हैं तो कुछ साइकोलॉजिकल ट्रिक्स की मदद ले सकते हैं।
कॉन्फिडेंस है जरूरी
कॉन्फिडेंस होना जरूरी है लेकिन ध्यान रहे कि आत्मविश्वास के चक्कर में आप ज्यादा एग्रेसिव बिहेवियर ना अपनाएं। लेकिन जब भी उसके सामने बात करने के लिए जाएं तो पूरे आत्मविश्वास के साथ बात करें। लड़कियों को कॉन्फिडेंस से बात करने वाले लड़के ज्यादा पसंद आते हैं।
दिलचस्पी जरूर दिखाएं
अगर अपने क्रश को इंप्रेस करना चाहते हैं तो उसकी लाइफ में थोड़ा इंटरेस्ट दिखाएं। बातों को ध्यान से सुने और फिर रिस्पांस दें। इस तरह के बिहेवियर से पता चलेगा कि क्रश के बारे में आप कितना जानते हैं और उसकी फीलिंग्स और विचारों को कितना समझते हैं। ज्यादातर लड़कियां ऐसे लड़कों को पसंद करती हैं जो उनकी फीलिंग और विचारों को समझते हैं।
बॉडी लैंग्वेज
जब सामने वाले के बॉडी लैंग्वेज को देखकर इंसान अपने बॉडी लैंग्वेज को शो करता है तो ये एक तरह की मिरर बॉडी लैंग्वेज एक्शन होता है। जो सामने वाले के लिए रिस्पेक्ट शो करता है। तो क्रश के साथ बातचीत के दौरान उसके बॉडी लैंग्वेज के हिसाब से ही खुद को प्रेजेंट करें।
सेंस ऑफ ह्यूमर
बातों को हल्के-फुल्के अंदाज में बोलना या जोक्स कहना लड़कियां पसंद करती है। अपने आसपास के माहौल को हल्का-फुल्का बनाकर रखने और सेंस ऑफ ह्यूमर को बेहतर करें। अगर आपकी क्रश आपके जोक्स पर हंस रही तो इसका मतलब है कि आपने थोड़ा इंप्रेशन तो खुद का बना लिया है।
पॉजिटिव एनर्जी है जरूरी
लाइफ के हर काम की तरह यहां भी आपमे मौजूद पॉजिटिव एनर्जी ही किसी को अट्रैक्ट करेगी, फिर वो चाहे आपकी क्रश ही क्यों ना हो। हमेशा खुश, पॉजिटिव अप्रोच रखने वाले इंसान को सारे लोग पसंद करते हैं और नोटिस करते हैं। इसलिए लोगों की कंप्लेन करना, निगेटिविटी फैलाना छोड़ दें, जिससे आपकी क्रश पर इंप्रेशन जरूर पड़ जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।