Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपpositive quotes to say in good morning messages in hindi

पॉजिटिविटी से भरे ये मैसेज भेजकर अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कुराहट

Positive Quotes In Hindi: सुबह सवेरे अगर आप अपने दोस्तों और जानने वालों को गुड मॉर्निंग मैसेज भेजना चाहते हैं तो इन पॉजिटिव मैसेज को भेजें।

पॉजिटिविटी से भरे ये मैसेज भेजकर अपनों के चेहरे पर लाएं मुस्कुराहट
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानFri, 16 Aug 2024 12:33 AM
share Share

बुरी बातों से रुलाना तो बहुत आसान है लेकिन जब आप किसी के चेहरे पर मुस्कुराहट लेकर आते हैं तो खुद को भी खुशी मिलती है। सुबह-सवेरे अपने दोस्तों और सबसे खास रिश्तेदार को जब इस तरह के पॉजिटिव मैसेज भेजते हैं। तो उन मैसेज को पढ़कर सबके चेहरे पर स्माइल आ जाती ह। तो देर ना करें भेज दें ये पॉजिटिविटी से भरे मैसेज।

वाणी से ही ख़ुशी, वाणी ही गम का कारण,

वाणी ही पीड़ा, और वाणी ही मरहम।

~ सफलता पहले से की गई तैयारी पर निर्भर करती है,

नहीं तो विफलता निश्चित है।

~ अगर इरादा नेक और मजबूत है

तो मनुष्य की पराजय नहीं, बल्कि विजय होती है।

~ यदि तुम सर्वोच्च शिखर पर पहुंचने के आकांक्षी हो

तो सबसे नीचे से चढ़ना शुरू करो।

~ आपका समय सीमित है, इसलिए इसे किसी और की जिंदगी जी कर व्यर्थ मत कीजिये।

~ ख़त्म होने जैसा ज़िंदगी में कुछ नहीं होता,

हमेशा एक नई सुबह आपका इंतजार करती है।

~ सुबह और कामयाबी दोनों एक जैसे है,

दोनों मांगने पर नहीं समय पर जागने से मिलते है।

सफल व्यक्ति बनने का प्रयास मत करिए, बल्कि सिद्धांतों वाला व्यक्ति बनने का प्रयत्न करिए।

~ आपका लक्ष्य किसी जादू से नहीं पूरा होगा, बल्कि आपको ही अपना लक्ष्य प्राप्त करना पड़ेगा।

~ आपकी हर सुबह आप पर ही निर्भर करती है, कि आप सुबह को कितना अच्छा बनाना चाहते है।

~ अगर आपने एक बार ठान लिया तो संसार की हर परेशानी आपके साहस के आगे घुटने टेक देगी।

~ सौ सफल विचार बनाने से अच्छा एक सफल विचार को गति देना है। यही सफलता का मूल मंत्र है।

~ यदि आप सही रास्ते पर चल रहे हैं और आप चलते रहना चाहते हैं। तो आप निश्चय ही प्रगति करेंगे।

~ गौरव, मान-मर्यादा और आत्मसम्मान से अधिक कीमती अपने जीवन को भी नहीं समझना चाहिए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें