मेड के सामने गलती से भी नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें, भविष्य में भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम Never Talk about these five Things in front of House help maid as it can pose threat to your safety, रिलेशनशिप टिप्स - Hindustan
Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपNever Talk about these five Things in front of House help maid as it can pose threat to your safety

मेड के सामने गलती से भी नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें, भविष्य में भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

अगर आपके घर में भी हाउस हेल्प हैं, तो कुछ बातें उनके सामने शेयर करने से बचें। जरूरी नहीं कि हर इंसान एक जैसा ही हो लेकिन अपनी और अपने परिवार की सेफ्टी को मद्देनजर रखते हुए आपको इन चीजों का ध्यान रखना बहुत जरूरी है।

Anmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 09:41 AM
share Share
Follow Us on
मेड के सामने गलती से भी नहीं करनी चाहिए ये 5 बातें, भविष्य में भुगतना पड़ सकता है बुरा अंजाम

धीरे-धीरे समय के साथ चीजें काफी बदली हैं और इसका साफ असर हमारे आस-पास देखने को मिला है। जहां पहले घरों में हाउस हेल्प रखना सिर्फ कुछ चुनिंदा लोगों तक ही सीमित था, आज यह काफी नॉर्मल हो गया है। खासतौर से जिन घरों में पति-पत्नी दोनों ही वर्किंग हैं, उन घरों में हाउस हेल्प पर डिपेंडेंसी बढ़ना स्वाभाविक ही है। अमूमन देखा जाता है कि काम करते-करते हाउस हेल्प घर का हिस्सा ही बन जाते हैं। लोग अक्सर उनके साथ अपने करीबियों जैसा ही व्यवहार करने लगते हैं। इसमें कोई गलत बात भी नहीं लेकिन अगर हाउस हेल्प के मन में कोई खोट हो या लालच, तो ये आपकी सुरक्षा के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। उनके साथ अच्छा व्यवहार करें लेकिन कुछ बातें ऐसी हैं जो आपको उनके सामने साझा करने से बचना चाहिए। आइए इसी बारे में जिक्र करते हैं।

कभी ना करें तिजोरी से जुड़ी बातें

हम सभी के घर में एक लॉकर या तिजोरी मौजूद होती हैं, जहां हम अपने पैसे और ज्वैलरी वगैरह रखते हैं। इस सीक्रेट लॉकर से जुड़ी बातें भी कभी अपने हाउस हेल्प के सामने नहीं करनी चाहिए। अगर आपको कभी लॉकर से कुछ निकालना भी है, तो उस समय निकालें जब कोई आस-पास ना हो। घर में किसी तरह का लॉकर भी मौजूद है, इस बारे में किसी को भनक भी ना लगने दें।

बच्चों से जुड़ी जानकारी भी कम करें शेयर

बच्चे सबसे आसान टारगेट होते हैं इसलिए किसी के मन में कुछ भी बुरा चल रहा हो, तो सबसे पहले वो बच्चों को ही निशाना बनाता है। इसलिए आपको हमेशा अपने बच्चों से जुड़ी ज्यादा जानकारी किसी के साथ भी शेयर नहीं करनी चाहिए। अगर आपके घर में हाउस हेल्प हैं, तो उनके सामने भी बच्चों के बारे में ज्यादा चीजें साझा करने से बचें। बच्चे किस स्कूल में हैं, कहां है, किस कोचिंग में पढ़ते हैं, क्या टाइमिंग है, कहां घूमने या खेलने जाते हैं; ऐसी डिटेलिंग वाली बातें उनके सामने कभी ना करें।

अपने ट्रैवलिंग प्लान शेयर करते हुए भी बरतें सावधानी

अपने हाउस हेल्प के साथ अपने ट्रैवलिंग प्लान शेयर करते हुए भी आपको बहुत सावधानी बरतनी चाहिए। आप कब घर पर नहीं होते हैं, कहां बाहर जा रहे हैं, कब तक आएंगे, बच्चे साथ जा रहे हैं या नहीं; ऐसी किसी भी डिटेल को ज्यादा शेयर करने बचें। अब कहीं लंबी छुट्टियों पर जा रहे हैं तो आपको उन्हें जानकारी तो देनी ही पड़ेगी लेकिन फिर भी बिल्कुल बारीक डिटेल देने से बचें। कुछ मामलों में आपके पीछे आपकी सुरक्षा को खतरा हो सकता है।

डिजिटल युग में रखें अपने डिवाइसेज का ध्यान

डिजिटल युग है और जरा सी लापवाही आपकी फाइनेंशियल सिक्योरिटी के लिए खतरा बन सकती है। जरा सी डीटेल लीक हुई नहीं कि आपकी सारी तिजोरी खाली होते समय नहीं लगेगा। ऐसे में आपको अपने डिवाइसेज जैसे फोन, लैपटॉप, कंप्यूटर, इंटरनेट या वाईफाई जैसी चीजों की डिटेल भी हाउस हेल्प के सामने साझा करने से बचना चाहिए। अपने डिवाइसेज पर हमेशा पासवर्ड लगाकर रखें और उन्हें किसी के साथ भी शेयर ना करें। अपने पिन, पासवर्ड जैसी चीजें कैजुअली घर में बोलते ना फिरें।

शेयर ना करें अपने खर्चे

अपने खर्चों के बारे में जानकारी साझा करना आपको शायद नॉर्मल लगे लेकिन आपको ऐसा करने से बचना चाहिए। खासतौर से अपनी महंगी शॉपिंग डीटेल्स आपको हाउस हेल्प के सामने नहीं रखनी चाहिए। क्या सामान लाए हैं, क्या लाने जा रहे हैं या वो कितना ज्यादा महंगा है; चीजें इतनी डीटेल में कभी भी शेयर ना करें। खासतौर से अगर आप कोई महंगी ज्वैलरी लाने का प्लान कर रहे हैं, तो इसका जिक्र घरवालों से करते हुए भी अपने आसपास ध्यान रखें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें