Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपlatest happy independence day 2024 wishes quotes messages and whatsapp status in hindi swatantrata diwas ki shubhkamnaye

Independence Day 2024 Wishes: 'वतन है मेरा'...15 अगस्त पर दोस्तों के साथ शेयर करें स्वतंत्रता दिवस के ये लेटेस्ट मैसेज

Happy Independence Day 2024 Wishes: अगर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगे हुए मैसेज और कोट्स दोस्तों को भेजना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट 15 अगस्त के देशभक्ति मैसेज आपके काम आ सकते हैं।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 13 Aug 2024 10:27 AM
हमें फॉलो करें

Happy Independence Day 2024 Wishes: देश को मिली आजादी का जश्न हर भारतीय बेहद उत्साह के साथ मनाता है। 15 अगस्त के दिन लोग तिरंगा थीम के अनुसार कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करते हैं। जिसमें तिरंगे के तीनों रंग यानी सफेद, केसरिया और हरे रंग के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस पहनकर तिंरगा फहराया जाता है। ऐसे में अगर आप स्वतंत्रता दिवस के मौके पर देशभक्ति के रंग में रंगे हुए मैसेज और कोट्स दोस्तों को भेजकर आजादी के इस जश्न की बधाई देना चाहते हैं तो ये लेटेस्ट 15 अगस्त के देशभक्ति मैसेज आपके काम आ सकते हैं।

1-आजादी की कभी शाम न होने देंगे,

शहीदों की कुर्बानी बदनाम न होने देंगे,

बची हो जब तक एक भी बूंद लहू की रगों में,

तब तक भारत मां का आंचल नीलाम न होने देंगे।

 

2-पूछो जमाने में हमारी क्या कहानी है,

हमारी तो बस पहचान ये कि हम हिंदुस्तानी हैं.

स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

3-गूंज रहा दुनिया में जय हिंद का नारा

चमक रहा है आसमान में तिरंगा हमारा।

 

4-न जियो तुम धर्म के नाम पर

न मरो तुम धर्म के नाम पर

वतन का धर्म इंसानियत ही है

बस जियो तुम वतन के नाम पर

स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !

 

5-वतन है मेरा सबसे महान,

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम,

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान,

शांति का दूत है मेरा हिंदुस्तान!

 

6-आओ झुककर सलाम करें उन्हें,

जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है

खुशनसीब होता है वो खून,

जो देश के काम आता है।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

 

7-आजादी का जोश कभी कम ना होने देंगे

जब भी जरूरत पड़ेगी देश के लिए जान लुटा देंगे

क्योंकि भारत हमारा देश है

अब दोबारा इस पर कोई आंच ना आने देंगे।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

 

8-ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा

ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा

पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गंवाए

कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आए।

स्वतंत्रता दिवस की बधाई

 

9-सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा,

हम बुलबुले हैं उसके वो गुलसितां हमारा,

परबत वो सबसे ऊंचा हमसाया आसमां का,

वह संतरी हमारा वो पासबां हमारा!

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें