Good Morning Wishes: अपनों को सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज, बन जाएगा उनका दिन

  • Latest Good Morning Wishes: दिन की शुरुआत करने के लिए अपनों को भेज सकते हैं ये बेस्ट गुड मॉर्निंग संदेश। इन्हें पढ़कर यकीनन अपनों को नई उर्जा मिलेगी।

Good Morning Wishes: अपनों को सुबह-सुबह भेजें ये खूबसूरत मैसेज, बन जाएगा उनका दिन
Avantika Jain लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 Aug 2024 12:23 AM
हमें फॉलो करें

एक नई शुरुआत यादें बनाने का एक नया अवसर और उन लोगों तक खुशियां फैलाने का मौका जिनकी हम परवाह करते हैं। कहते हैं कि दिन की शुरुआत किसी खास मैसेज से हो तो पूरा दिन ही अच्छा बीतता है। यकीनन अगर आपको कोआ मैसेज करता है तो बहुत चुनकर ही करता हैं। ऐसे में आप भी उन्हें कुछ चुनिंदा मैसेज के जरिए गुड मॉर्निंग विश कर सकते हैं। देखिए, लेटेस्ट गुड मॉर्निंग मैसेज-

1) सुबह-सुबह की रोशनी आपके मन को भी कर दे रोशन,

बिना बात ना हो आपका मूड खराब और खिल जाए आपका जीवन,

चलिए उठिए और हो जाइए तैयार,

क्योंकि नया दिन लेकर आया है अपने साथ खुशियां और प्यार।

गुड मॉर्निंग

 

2) खूबसूरत मैसेज पाकर हर किसी का मूड हो जाता है अच्छा,

इंसान हो जाता है खुश और प्यार दिखता है उसे सच्चा,

दिन की सभी चुनौतियों का करें डटकर सामना,

आपका हर काम शुभ हो यही है हमारी कामना।

गुड मॉर्निंग

 

 

3) सोशल मीडिया की खिड़की खोलो

वॉट्सएप की तस्वीर देखो

कर दो इंस्टाग्राम पर फिर कुछ अपडेट

ना होना आप और भी ज्यादा लेट

उठो और फोन चलाओ क्योंकि हो गई है सुबह

दुनिया को बता दो कि आपके पास है खुशियों की वजह।

गुड मॉर्निंग

 

 

4) रात के बाद सुबह को आना ही था

गम के बाद ख़ुशी को आना ही था

क्या हुआ अगर हम देर तक सोये रहे

पर हमारा मोर्निंग मैसेज तो आना ही था।

गुड मॉर्निंग

 

 

5) पंछियों के शोर के साथ

प्यारे से एहसास के साथ

एक सच्चे विश्वास के साथ

हो शुरुवात आपके दिन की

एक प्यारी सी मुस्कान के साथ।

गुड मॉर्निंग

 

 

6) आपकी नयी सुबह इतनी सयानी हो जाये

दुःखों की सारी बाते आपकी पुरानी हो जाये

दे जाये इतनी खुशियां ये दिन

कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट

की दिवानी हो जाये।

गुड मॉर्निंग

 

 

7 )रात गुजरी फिर महकती सुबह आई

दिल धड़का फिर आपकी याद आई

आंखों ने महसूस किया उस हवा को

जो आपको छूकर हमारे पास आई।

गुड मॉर्निंग

 

इन गुड मॉर्निंग शायरी को भेजकर करें दिन की शुरुआत, जोश के साथ दिन होगा स्टार्ट

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें