Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपKarwa Chauth 2025 4 Things you can gift to your mother in law for blessings
करवाचौथ पर सास को ये 4 चीजें देना होता है शुभ, मिलता है अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद!

करवाचौथ पर सास को ये 4 चीजें देना होता है शुभ, मिलता है अखंड सौभाग्य का आशीर्वाद!

संक्षेप: Karwa Chauth 2025: करवाचौथ का त्योहार सास-बहु के लिए भी बहुत खास होता है। जहां सास बहु को सरगी देती है, वहीं बहु भी सास को कुछ उपहार देती है। आइए जानते हैं क्या-क्या उपहार आप अपनी सासू मां को दे सकती हैं।

Wed, 8 Oct 2025 06:53 AMAnmol Chauhan लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

करवाचौथ का त्योहार हर सुहागिन के लिए खास होता है। पति की लंबी उम्र के लिए निर्जला व्रत रखती हर सुहागिन चौथ माता से बस यही कामना करती है कि उसका सुहाग बना रहे। वहीं ये त्योहार सास-बहु के रिश्ते में भी मिठास घोलने का काम करता है। जहां सास बहु को सरगी देती है, वहीं बहु भी सास को उपहार देती है, जिसे 'बायना' कहा जाता है। कहते हैं कि इसके बिना करवाचौथ की पूजा अधूरी होती है। इस उपहार में आप कुछ खास चीजें अपनी सासू मां को दे सकती हैं। आइए जानते हैं, वो क्या हैं।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सास को दें शृंगार का सामान

करवाचौथ पर अपनी सास को शृंगार का सामान देना बहुत शुभ माना जाता है। कहते हैं कि ऐसा करने से अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है। आप एक मेकअप किट बनाकर अपनी सासू मां को दे सकती हैं। इसमें बिंदी, काजल, बिछिया, कांच की चूड़ियां, सिंदूर, कंघा, नेलपॉलिश, काजल, रबर बैंड और मेंहदी/आलता जैसी चीजें जरूर शामिल करें। इसके अलावा आप अपने हिसाब से और भी चीजें शामिल कर के अपनी सास को दे सकती हैं।

सोने या चांदी के आभूषण दें

आप अपने सामर्थ्य अनुसार सास को सोने या चांदी का कोई आभूषण भी दे सकती हैं। ये बहुत शुभ माना जाता है। गले का हार, चैन या फिर चांदी की पायल या बिछिया, जैसी तमाम चीजें आप उन्हें गिफ्ट कर सकती हैं। कहते हैं ऐसा करने से रिश्तों में मधुरता बनी रहती है और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होती है।

साड़ी या सूट गिफ्ट करें

अपनी सासू मां को आप सूट या साड़ी में से कुछ भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस दिन खासतौर से लाल और हरे रंग के वस्त्र देना बहुत शुभ माना जाता है। अगर पॉसिबल है तो सासू मां से कपड़े पसंद कराएं और फिर वही कपड़े उन्हें गिफ्ट करें। ध्यान रहे उन्हें सफेद, काला और भूरा रंग देने से बचें। ये रंग नेगेटिविटी के प्रतीक मानें जाते हैं।

ड्राई फ्रूट्स भी दे सकते हैं

सासू मां को ड्राई फ्रूट्स देना भी एक अच्छा ऑप्शन है। कहते हैं कि करवाचौथ पर सास को बादाम देने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। आजकल मार्केट में ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट पैक आसानी से मिल जाते हैं, जो उपहार में देने के लिए बेस्ट हैं। इसके अलावा आप सासू मां की पसंद को ध्यान में रखते हुए भी गिफ्ट को थोड़ा कस्टमाइज कर सकती हैं।

Anmol Chauhan

लेखक के बारे में

Anmol Chauhan
अनमोल चौहान लाइव हिन्दुस्तान में ट्रेनी कंटेंट प्रोड्यूसर हैं। यहां वे लाइफस्टाइल से जुड़ी खबरें लिखती हैं। अनमोल नोएडा की रहने वाली हैं और उन्होंने भारतीय जन संचार संस्थान (IIMC) से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया है। वे 2024 में लाइव हिन्दुस्तान से जुड़ी। अनमोल को उपन्यास पढ़ना और कविता लिखना पसंद है। और पढ़ें

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।