Independence Day Shayari 2024: 'ये आन है तिरंगा'...स्वतंत्रता दिवस के ये शायरी मैसेज दिल में भर दें देशभक्ति का जोश
Independence Day Shayari 2024 Messages: अगर आप भी आजादी की इस खुशी को दोस्तों और परिजनों के साथ बांटना चाहते हैं तो उन्हें भेजें आजादी के रंग और जोश से भरे हुए ये 15 अगस्त की शुभकामना संदेश।
Independence Day 2024 Wishes: हर साल 15 अगस्त को देशभर में स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। यह दिन हर भारतवासी के लिए बेहद गर्व का दिन होता है। इस दिन देशवासी उन सभी शूरवीरों को याद करते हैं, जिन्होंने देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाने में अहम भूमिका निभाई थी। बता दें, इस साल भारत देश अपना 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है। ऐसे में अगर आप भी इस खुशी को दोस्तों और परिजनों के साथ बांटना चाहते हैं तो उन्हें भेजें आजादी के रंग और जोश से भरे हुए ये 15 अगस्त की शुभकामना संदेश। स्वतंत्रता दिवस के ये बधाई संदेश कोट्स, मैसेज और शायरी मैसेज पढ़कर हर किसी का दिल देशभक्ति से झूम उठेगा।
1-दे सलामी इस तिरंगे को, जिससे तेरी शान है,
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका, जब तक दिल में जान है !
2-कुछ नशा तिरंगे की आन का है,
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा,
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
स्वतंत्रता दिवस 2024 की हार्दिक शुभकामनाएं !
3-आओ झुककर सलाम करें उन्हें,
जिनके हिस्से में ये मुकाम आता है
खुशनसीब होता है वो खून,
जो देश के काम आता है।
स्वतंत्रता दिवस की बधाई
4-न पूछो जमाने को क्या हमारी कहानी है।
हमारी पहचान तो सिर्फ ये है,
की हम सिर्फ और सिर्फ हिंदुस्तानी हैं।
हैप्पी इंडिपेंडेंस डे 2024!
5-मर मिटेंगे हम अपने वतन के लिए ,
जान कुर्बान है प्यारे चमन के लिए
हमसे हमारी अब हसरत न पूछो
बांध रखा सर पे तिरंगा कफन के लिए ।।
Happy Independence Day 2024!
6-यह बात हवाओं को भी बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर जिसकी हिफाजत वीर जवानों ने की,
ऐसे तिरंगे को सदा दिल में बसाए रखना।
Happy Independence Day 2024!
7-ये आन है तिरंगा
ये शान है तिरंगा
अरमान है तिरंगा
अभिमान है तिरंगा
8-कुछ नशा तिरंगे की आन का है
कुछ नशा मातृभूमि की शान का है
हम लहराएंगे हर जगह ये तिरंगा
नशा ये हिंदुस्तान की शान का है।
Happy Independence Day!
9-चलो फिर से आज वह नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,
जिसमें बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे,
देशभक्तों के खून की धारा याद कर लें।
Happy Independence Day!
10-फना होने की इजाजत
नहीं ली जाती,
ये वतन की मोहब्बत है जनाब
पूछ के की नहीं जाती।
Happy Independence Day!
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।