Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhighly inspirational good morning wishes messages and quotes to keep you motivated to find success in hindi

Good Morning Wishes: आंखों से नींद छीनकर लक्ष्य हासिल करने के लिए मोटिवेट करेंगे ये गुड मॉर्निंग मैसेज

Good Morning Wishes: लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर पल मोटिवेटेड रहना बेहद जरूरी होता है, तभी राह पर डटे रहने के लिए शक्ति मिलती है। आपको भी लाइफ में हर पल मोटिवेटेड रखने के लिए हम लेकर आए हैं ये बेस्ट इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज।

Manju Mamgain लाइव हिन्दुस्तानTue, 30 July 2024 11:35 PM
हमें फॉलो करें

Good Morning Wishes: अगर आप अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए दिन-रात मेहनत करते रहते हैं और चाहते हैं आपके अपनों के भी सपने जल्दी पूरे हों तो उन्हें मोटीवेट करने के लिए सुबह-सवेरे भेज सकते हैं ये इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। हर व्यक्ति को ये याद रखना चाहिए कि जीवन में कई उतार-चढ़ाव देखने के बाद ही उसे अपनी मंजिल हासिल होती है। जीवन में आने वाले इन उतार-चढ़ाव का सामना करते हुए व्यक्ति को कभी हार नहीं मानना चाहिए। लक्ष्य प्राप्ति के लिए हर पल मोटिवेटेड रहना बेहद जरूरी होता है, तभी राह पर डटे रहने के लिए शक्ति मिलती है। आपको भी लाइफ में हर पल मोटिवेटेड रखने के लिए हम लेकर आए हैं ये बेस्ट इंस्पिरेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज। जिन्हें पढ़कर अपने दिन की शुरूआत करने से ना सिर्फ आपका पूरा दिन अच्छा गुजरेगा बल्कि आपको अपने सपने पूरा करने के लिए एक नई ऊर्जा और प्रेरणा भी मिलेगी।

मोटिवेशनल गुड मॉर्निंग मैसेज-

1-मंजिलें क्या है, रास्ता क्या है?

हौसला हो तो फासला क्या है

गुड मॉर्निंग

 

2-वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे, इंसान वही जो अपनी तक़दीर बदल दे

गुड मॉर्निंग

 

3-काम करो ऐसा कि एक पहचान बन जाए,

हर कदम ऐसा चलो कि निशान बन जाए,

यहां जिंदगी तो हर कोई काट लेता है,

जिंदगी जियो इस कदर कि मिसाल बन जाए।

गुड मॉर्निंग

 

4-जीतेंगे हम ये वादा करो, कोशिश हमेशा ज्यादा करो,

किस्मत भी रूठे पर हिम्मत ना टूटे,मजबूत इतना इरादा करो!

गुड मॉर्निंग

 

5-ये जिंदगी हसीं है इससे प्यार करो,

अभी है रात तो सुबह का इंतजार करो,

वो पल भी आएगा जिसकी ख्वाहिश है आपको,

रब पर रखो भरोसा वक्त पर एतबार करो।

गुड मॉर्निंग

 

6-हारने पर भी चेहरे पर एक मुस्कान होनी चाहिए,

अफसोस तो उन्हें होना चाहिए,

जो हार जाने के डर से मैदान में उतरे ही ना हो

गुड मॉर्निंग

 

7-एक अच्छी शुरुआत करने के लिए,

कोई भी दिन चुन लो बुरा नही होता !!

गुड मॉर्निंग

 

8-मेहनत की आग में जो जलता है

दुनिया में उसी की तारीफ का शोर मचता है।

गुड मॉर्निंग

 

9-अगर वक़्त बुरा है तो मेहनत कर लो,

और अगर अच्छा है तो किसी की मदद कर लो।

गुड मॉर्निंग

 

10-यदि आप में शुरू करने के लिए हिम्मत और साहस है,

तो आप भी सफल हो सकते हैं।

गुड मॉर्निंग

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें