Hindi Newsलाइफस्टाइल न्यूज़रिलेशनशिपhappy teacher s day best lines quotes wishes thanks message in hindi

HAPPY TEACHER'S DAY: टीचर्स डे के मौके पर अपने जीवन के गुरुओं को भेजें ये प्यारी सी विशेज

Teachers Day Messages: टीचर्स डे के मौके पर अपने जीवन के गुरुओं को भेजें प्यार भरा थैंक्स और बोलें हैप्पी टीचर्स डे।

HAPPY TEACHER'S DAY: टीचर्स डे के मौके पर अपने जीवन के गुरुओं को भेजें ये प्यारी सी विशेज
Aparajita लाइव हिन्दुस्तानWed, 4 Sep 2024 03:16 AM
share Share

लाइफ में टीचर का खास रोल होता है। जीवन की पहली गुरु मां से लेकर स्कूल के पहले टीचर बेहद खास होते हैं। इसके अलावा हमे जो भी ज्ञान की बातें सिखाता है और आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है वो टीचर ही है। लाइफ के इन्हीं खास टीचरों को टीचर्स डे की शुभकामनाएं जरूर भेजें। बता दें हर साल 5 सितंबर को भारत के पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने जन्मदिवस को टीचर्स डे के रूप में सेलिब्रेट करते हैं। तो इस टीचर्स डे आप भी इन प्यारे मैसेज के जरिए अपने टीचरों को बोलें "हैप्पी टीचर्स डे"

HAPPY TEACHER'S DAY Best Lines In Hindi

बिन गुरु नहीं होता नहीं जीवन साकार

सिर पर होता जब गुरु का हाथ

तभी बनता जीवन का सही आकार

गुरु ही है सफल जीवन का आधार

HAPPY TEACHER'S DAY

गुरु बिना ज्ञान नहीं

ज्ञान बिना आत्मा नहीं

ध्यान, ज्ञान, धैर्य और कर्म

सब गुरु की ही देन है।

HAPPY TEACHER'S DAY

यदि मार्गदर्शन सही हो तो

एक छोटा सा दीपक भी

सूर्य से कम नहीं होता।

HAPPY TEACHER'S DAY

शि-शिखर तक ले जाने वाला

क्ष- क्षमा कि भावना रखने वाला

क-कमजोरी दूर करने वाला

यहीं है शिक्षक की पूर्ण परिभाषा

HAPPY TEACHER'S DAY

जीवन में जो राह दिखाए

सही तरह चलना सिखलाए

माता-पिता से पहले आता

जीवन में सदा आदर पाता

जो मेरा शिक्षक कहलाता।

HAPPY TEACHER'S DAY

हजारों फूल चाहिए एक माला बनाने के लिए

हजारों रंग चाहिए एक रंगोली बनाने के लिए

हजारों दिया चाहिए एक आरती सजाने के लिए

पर एक सच्चा शिक्षक अकेला काफी है

बच्चों के जिंदगी को स्वर्ग बनाने के लिए।

HAPPY TEACHER'S DAY

जीवन के हर अंधेरे में रोशनी दिखाते हैं आप

बंद हो जाए सब दरवाजे, नया रास्ता दिखाते हैं आप

सिर्फ किताबी ज्ञान नहीं जीवन जीना सिखाते हैं आप

HAPPY TEACHER'S DAY

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते, शब्द-शब्द का अर्थ बताते

कभी प्यार से कभी डांट से, जीवन जीना हमें सिखाते।

HAPPY TEACHER'S DAY

आप हमें पढ़ाते हो,

आप हमें समझाते हो

हम बच्चों का भविष्य

आप ही तो बनाते हो।

HAPPY TEACHER'S DAY

शांति का पढ़ाया पाठ

अज्ञान का मिटाया अंधकार

गुरु ने सिखाया हमें

नफरत पर विजय है प्यार

HAPPY TEACHER'S DAY

सही क्या है, गलत क्या है, ये सबक पढ़ाते हैं आप..

झूठ क्या है, सच क्या है, ये बात समझाते हैं आप..

जब सूझता नहीं कुछ भी, राहों को सरल बनाते हैं आप

HAPPY TEACHER'S DAY

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें