Happy Rose Day 2025 Quotes: 'तू वो गुलाब है'... रोज डे पर पार्टनर को भेजें ये टॉप 10 रोमांटिक शायरियां
Happy Rose Day 2025 Quotes: वैलेंटाइन वीक के पहले दिन मनाए जाने वाले रोज डे को अगर आप अपने प्यार के गुलाब की खुशबू से भर देना चाहते हैं तो अपने पार्टनर को भेजें ये रोज डे की टॉप 10 शायरी मैसेज और कोट्स।

Happy Rose Day 2025 Quotes and Romantic Shayari Messages: प्यार में डूबे लोगों का सबसे बड़ा त्योहार 'वैलेंटाइन वीक' आज से रोज डे के साथ शुरू हो चुका है। आज के दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने के लिए रोज डे के रोमांटिक मैसेज,कोट्स और शायरी मैसेज भेजते हैं। अगर आप भी अपने दिल की बात पार्टनर तक पहुंचाना चाहते हैं तो गुलाब के फूल के साथ इन खूबसूरत टॉप 10 रोज डे मैसेज की मदद ले सकते हैं।
रोज डे कोट्स इन हिंदी (Rose Day Quotes in Hindi)
1-तू वो गुलाब है जिसमें खूबसूरती की खुशबू है
न कांटे हैं
न मुरझाने की फितरत है
हैप्पी रोज डे 2025
2-आप मिलते नहीं रोज रोज
आपकी याद आती हैहर रोज
हमने भेजा हैरेड रोज
जो आपको हमारी याद दिलाएगा हर रोज
हैप्पी रोज डे 2025!
3-मेरे बस में नहीं
अब हाल-ए-दिल बयां करना,
बस ये समझ लो,
लफ्ज कम मोहब्बत ज्यादा है।
हैप्पी रोज डे डियर !
4-गुलाब की तरह तेरी हर बात प्यारी लगे,
तेरी हंसी मेरी दुनिया से न्यारी लगे।
हर सुबह जब तेरा दीदार हो जाए,
मेरी जिंदगी को जन्नत की सवारी लगे।
हैप्पी रोज डे!
5-तुम मेरी जिंदगी की वह खूबसूरत गुलाब हो
जिसका लाल रंग मेरे दिल में भर देता है प्यार
तुम्हारी खुशबू से हो जाता है मेरा जीवन गुलजार
रोज डे की हार्दिक बधाई!
6-गुलाब जैसा नाज़ुक एहसास हो तुम,
खुशबू सा महकता जज्बात हो तुम।
रोज डे पर देता हूं तुझे यह गुलाब,
क्योंकि मेरे दिल की हर बात हो तुम।
हैप्पी रोज डे!
7-हजारों गुलाब है महफिल में
पर मेरे वाला गुलाब
सबसे खूबसूरत है।
हैप्पी रोज डे!
8-गुलाब जैसी हो, गुलाब लगती हो,
हल्का सा भी, मुस्कुराओ तो लजावाब लगती हो!
9-बड़े ही चुपके से भेजा था
मेरे महबूब ने मुझे एक गुलाब
कम्बख्त उसकी खुशबू ने
सारे शहर में हंगामा कर दिया
हैप्पी रोज डे 2025 डियर
10-ना जाने कितने दिलों को
जोड़ देगा आज,
डाली से टूटकर वो एक
फूल गुलाब का…
हैप्पी रोज डे माय लव
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।