Janmashtami 2024 best Wishes: जन्माष्टमी की बधाई अलग अंदाज में देने के लिए खोज रहे हैं मैसेज, यहां देखें बेस्ट विशेज
- Happy Janmashtami 2024: श्रीकृष्ण भगवान विष्णु के 8वें अवतार हैं। इन्हें कान्हा, कन्हैया, श्याम, गोपाल जैसे नामों से पुकारा जाता है। ऐसे में जन्माष्टमी का दिन श्री कृष्ण के जन्मदिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन B में देनी है तो यहां देखिए बेस्ट विशेज-
कृष्ण भक्त अपने बाल गोपाल के जन्म का इंतजार बेसब्री से करते हैं। कहा जाता है कि श्रीकृष्ण का जन्म भाद्रपद कृष्ण अष्टमी को रोहिणी नक्षत्र में हुआ था। ऐसे में कान्हा के जन्म का दिन इस साल 26-27 अगस्त को मनाया जाएगा। साल 2024 की जन्माष्टमी के मौके पर आप भी अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को जन्माष्टमी की शुभकामनाएं देना चाहते हैं तो यहां देखिए बेस्ट संदेश-
जिसका है गोकुल में निवास,
जो करे गोपियों संग रास,
देवकी-यशोदा है जिनकी मैया का नाम,
वो हैं हमारे प्यारे श्याम।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
आज मेरे कान्हा आएंगे घर,
खाएंगे मेवा-मिश्री संग फल,
दूध-दही माखन भी है रखा,
सब ले जाएंगे मटकी फोड़ कर संग।
हैपी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये,
आप खुशियों के दीप जलाएं,
परेशानी आपसे आंखे चुराएं,
हर संकट दूर हो जाए।
हैपी जन्माष्टमी
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा।
जय श्री कृष्ण।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
मूर्ति बन कर सिर्फ मंदिर में न रहना,
हमेशा मेरा दामन थामे रखना,
तन-मन सब में ध्यान है तुम्हारा,
हर बरस इसी तरह मेरे घर आते रहना कान्हा।
हैपी जन्माष्टमी
धरा और गगन दोनों के ज्ञानी हैं वो,
राधा रानी के मन के स्वामी हैं वो,
सबके दुख हरता हैं वो,
जगत के पालनकर्ता हैं वो।
हैपी जन्माष्टमी
मन में रखो उनके लिए विश्वास
कृष्ण रहते हैं सभी के पास,
जब तकलीफ होगी तो पुकारन उन्हें,
वो आ जाएंगे तुम्हारे पास।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
द्वारका से लेकर बृज तक,
तुम्हें ये जग ढूंढता है कान्हा,
मचा है आज हर गलियों में ये शोर,
माखन चुराने आ रहे हैं कान्हा।
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
दही की हांडी, बारिश की फुहार..
माखन चुराने आए नंदलाल,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्योहार.
हैपी कृष्ण जन्माष्टमी
राधे रानी जपो,
आएंगे बिहारी,
संग लाएंगे खुशियां ढेर सारी।
हैप्पी कृष्ण जन्माष्टमी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।